हांग्जो एशियन गेम्स: रोशिबिना देवी ने वुशु में भारत की झोली में डाला सिल्वर, 10 मीटर एयर पिस्टल पुरुष टीम स्पर्धा में जीता स्वर्ण पदक, पीएम मोदी ने दी बधाई!

हांग्जो एशियन गेम्स

हांग्जो एशियन गेम्स: एशियन गेम्स 2023 के पांचवें दिन की शुरुआत में ही रोशिबीना देवी ने वुशु में महिलाओं के 60 किलोग्राम वर्ग में रजत पदक जीत लिया है।वहीं भारत के ही सरबजोत सिंह, शिव नरवाल और अर्जुन सिंह चीमा ने 10 मीटर एयर पिस्टल पुरुष टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। भारत की नाओरेम रोशिबिना देवी ने गुरुवार को यहां एशियाई खेलों की महिला 60 किग्रा वुशु सांडा फाइनल में स्थानीय दावेदार वू शियाओवेई के खिलाफ 0-2 की शिकस्त के साथ रजत पदक जीता।

हांग्जो एशियन गेम्स: रोशिबिना को गत चैंपियन शियाओवेई के खिलाफ जूझना पड़ा और उन्होंने चीन की खिलाड़ी को अच्छी शुरुआत करने का मौका दिया। जजों ने दो दौर के बाद शियाओवेई को विजेता घोषित किया।चीन की खिलाड़ी पहले दौर से ही आक्रामक दिखी और उन्होंने रोशिबिना को गिराकर अंक बनाए।मणिपुर की खिलाड़ी ने वापसी करते हुए शियाओवेई का पैर पकड़कर उन्हें सीमा रेखा से बाहर करने की कोशिश की लेकिन नाकाम रही जिससे चीन की खिलाड़ी ने 1-0 की बढ़त बनाई। दूसरे दौर में चीन की खिलाड़ी ने रोशिबिना के शरीर के ऊपरी हिस्से पर प्रहार से अंक जुटाया और जीत दर्ज की।

प्रधानमंत्री मोदी ने रोशिबिना देवी नाओरेम को दी बधाई

हांग्जो एशियन गेम्स: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वुशु में रोशिबिना देवी नाओरेम को उनकी कामयाबी पर बधाई दी है। पीएम ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि प्रतिभाशाली रोशिबिना देवी नाओरेम ने असाधारण प्रतिभा और उत्कृष्टता की निरंतर खोज का प्रदर्शन किया है। उनका अनुशासन और दृढ़ संकल्प भी सराहनीय है। उन्हें बधाई।

रोशिबिना देवी ने पदक मणिपुर को किया समर्पित

हांग्जो एशियन गेम्स: रोशिबिना का गृह राज्य मणिपुर इस साल मई से हिंसा से जूझ रहा है। रोशिबिना ने रजत पदक जीतने के बाद कहा, ‘‘मणिपुर जल रहा है। मणिपुर में हिंसा जारी है। मैं अपने गांव नहीं जा सकती। मैं यह पदक उन लोगों को समर्पित करना चाहती हूं जो हमारी रक्षा कर रहे हैं और वहां पीड़ा सह रहे हैं।’’

हांग्जो एशियन गेम्स: मणिपुर की इस खिलाड़ी ने रोते हुए कहा कि ‘‘मुझे नहीं पता कि क्या होगा, लड़ाई तो जारी है। यह कब रुकेगा और पहले की तरह सामान्य जिंदगी कब लौटेगी।’’ बता दें कि रोशिबिना ने 2018 में जकार्ता खेलों में कांस्य पदक जीता था।

ये भी पढ़ें…

Written By- Vineet Attri.

Ind Vs Australia: तीसरे वन डे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 66 रनों से हराया, भारत ने सीरीज पर किया कब्जा पढ़िए पूरी रिपोर्ट
UP News: अतीक अहमद गैंग का गुर्गा अब्दुल समद उर्फ सद्दाम गिरफ्तार, 1 लाख का था इनाम
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।