Ind Vs Australia: तीसरे वन डे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 66 रनों से हराया, भारत ने सीरीज पर किया कब्जा पढ़िए पूरी रिपोर्ट

India Vs Australia

Ind Vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच राजकोट में तीन वनडे की सीरीज का अंतिम मैच खेला गया। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। कंगारू टीम की तरफ से डेविड वॉर्नर ने लगातार तीसरी अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं, मार्श, स्मिथ और लाबुशेन ने 96, 77, 72 रन की बेहतरीन अर्धशतकीय पारियों को अंजाम दिया और मैच खत्म होने के साथ टीम इंडिया के गेंदबाजों ने वापसी की।

Ind Vs Australia: जसप्रीत बुमराह ने इस मैच में 3 विकेट अपने नाम किए जबकि कुलदीप यादव ने 2 विकेट झटके। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 353 रन का लक्ष्य दिया, लेकिन टीम 286 रन ही बना सकी और मैच गंवा दिया। टीम के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 81 रन बनाए। उनके अलावा विराट कोहली ने 56 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के लिए ग्लेन मैक्सवेल ने 40 रन देकर सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके।

Ind Vs Australia: इस हार के साथ ही भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली बार किसी द्विपक्षीय वनडे सीरीज (2 या ज्यादा मैचों की) में क्लीन स्वीप करने का सपना भी टूट गया है। ऑस्ट्रेलिया के लिए ग्लेन मैक्सवेल ने 40 रन देकर सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके मगर सीरीज के शुरुआती दो मुकाबले जीतकर भारतीय टीम ने सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमा लिया है।

Ind Vs Australia: जीत की हैट्रिक नहीं लगा पाई टीम इंडिया

Ind Vs Australia: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत की हैट्रिक नहीं लगा पाई। राजकोट में खेले गए तीसरे वनडे में उसे 66 रन से हार का सामना करना पड़ा। मोहम्मद सिराज आउट होने वाले टीम के आखिरी बल्लेबाज रहे। उन्हें 50वें ओवर की चौथी गेंद पर कैमरन ग्रीन ने कप्तान पैट कमिंस के हाथों कैच कराया। सिराज ने आठ गेंद पर एक रन बनाए। प्रसिद्ध कृष्णा खाता खोले बगैर नाबाद रहे।

राजकोट में मिली तीसरी हार

 

Ind Vs Australia: राजकोट में भारत की चार वनडे मैचों में यह तीसरी हार है। टीम इंडिया यहां पहली बार 2013 में वनडे खेली थी। तब इंग्लैंड के खिलाफ नौ रन से हार का सामना करना पड़ा था। उसके बाद 2015 में दक्षिण अफ्रीका ने 18 रन से हराया। 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 36 रन से जीत मिली थी। अब उसी टीम के खिलाफ यहां हार मिली है।

 

मैच फिनिश नहीं कर पाए सूर्यकुमार

 

Ind Vs Australia: सूर्यकुमार इस मैच को फिनिश नहीं कर पाए। वह सिर्फ आठ रन ही बना सके। जसप्रीत बुमराह ने पांच और कुलदीप यादव ने दो रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए ग्लेन मैक्सवेल ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। जोश हेजलवुड को दो सफलता मिली। मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, कैमरन ग्रीन और तनवीर सांघा ने एक-एक विकेट लिए।

भारत ने किए थे प्लेइंग 11 में 5 बदलाव

 

Ind Vs Australia: इंदौर में खेले गए दूसरे वनडे के मुकाबले भारत ने राजकोट में प्लेइंग-11 में पांच बदलाव किए हैं। इस मैच में नई ओपनिंग जोड़ी नजर आएगी। शुभमन गिल खेल नहीं रहे हैं और ईशान किशन को वायरल है। ऐसे में विराट कोहली-रोहित के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं। आऱ अश्विन के स्थान पर कुलदीप यादव को मौका दिया है। मोहम्मद शमी के स्थान पर जसप्रीत बुमराह लौटे हैं। वॉशिंगटन सुंदर भी टीम में आए हैं। उन्हें शार्दुल ठाकुर की जगह मौका मिला है।

Ind Vs Australia: भारतीय टीम इस मैच में शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या, मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर के बिना उतरी है। इसमें से कुछ खिलाड़ी बीमार हैं तो कुछ को आराम दिया गया है। ऑस्ट्रेलिया के लिए बतौर कप्तान पैट कमिंस की वापसी हुई है। तनवीर संघा के अलावा मिचेल स्टार्क भी खेल रहे हैं।

भारत का प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।

ऑस्ट्रेलिया का प्लेइंग-11: मिचेल मार्श, डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, मार्नस लैबुशेन, एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, तनवीर संघा और जोश हेजलवुड।

Written By-Vineet Attri.

ये भी पढ़ें…

PM Modi: पीएम मोदी ने किया देव साहब को याद, ट्वीट कर लिखा- “आप सदाबहार आइकन हैं”
Waheeda Rehman: अनुराग ठाकुर ने वहीदा रहमान को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार देने का किया ऐलान, पढ़िए पूरी रिपोर्ट
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।