IPL 2024: रोमांचक मुकाबले में हैदराबाद ने राजस्थान को 1 रन से हराया

भुवनेश्वर कुमार

IPL 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 50 वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच हैदराबाद के होम ग्राउंड राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम हैदराबाद में खेला गया। हैदराबाद के लिए भुवनेश्वर कुमार ने शानदार प्रदर्शन किया जिसके दम पर टीम दो अंक हासिल करने में सफल रही, जबकि राजस्थान का प्लेऑफ में पहुंचने का इंतजार बढ़ गया।

IPL 2024:सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने राजस्थान रॉयल्स को 1 रन से रोमांचक तरीके से हरा दिया है। इस मुकाबले को जीतने के साथ ही पैट कमिंस की टीम हैदराबाद अंक तालिका में टॉप-4 में आ गई है।हैदराबाद की तरफ से 20 ओवर में मिले 202 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 20 ओवर में 200-7 रनों का स्कोर बना सकी।

हैदराबाद के लिए भुवनेश्वर कुमार रहे हीरो

IPL 2024:हैदराबाद की जीत के हीरो तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार रहे, जिन्होंने 4 ओवर में 41 देकर 3 विकेट लिए। उसी के साथ साथ उन्होंने आखिरी बॉल पर 2 रन डिफेंड कर अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। वहीं, दूसरी तरफ राजस्थान के लिए से यशस्वी जायसवाल 67 रन और रियान पराग ने 77 रनों की शानदार पारियां खेली जो की राजस्थान के लिए काम न आईं। राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन और जोश बटलर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। शिमरान हेटमायर 13 और रोवमैन पोवेल 27 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, ध्रुव जुरेल भी सस्ते में 1 रन बनाकर पग बाधा आउट हो गए। जबकि रविचंद्रन अश्विन 2 रन बनाकर नाबाद रहे लेकिन टीम को जीत न दिला सके। हैदराबाद के लिए 3 विकेट भुवनेश्वर कुमार ने लिए जबकि पैट कमिंस और टी. नटराजन ने दो दो सफलता प्राप्त की।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी हैदराबाद की शुरूरात धीमी रही। ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा 12 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं, अनमोल प्रीत सिंह भी 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। हैदराबाद की तरफ से मध्यक्रम के बल्लेबाज नीतिश कुमार रेड्डी ने शानदार नाबाद 76 रनों की पारी खेली। वहीं, ट्रेविस हेड ने 58 रन बनाए और अंत में हेनिरक क्लासेन ने 19 गेंदों पर तेज तर्रार 42 रन बनाए। इन पारियों की बदौलत हैदराबाद की टीम इस मजबूत स्कोर तक पहुंच सकी है।

दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स की तरफ से तेज गेंदबाज आवेश खान ने सबसे अधिक 2 विकेट अपने नाम किए, जबकि संदीप शर्मा ने एक विकेट हासिल किया

प्वॉइंट्स टेबल में दोनों टीमें कहां है…

IPL 2024:राजस्थान रॉयल्स 10 मैचों में 16 प्वॉइंट्स के साथ पहले स्थान पर काबिज है। वहीं, पेट कमिंस की अगुवाई वाली हैदराबाद 10 मैचों में 12 प्वाइंट्स के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गई है।

 

किसे मिला मैन ऑफ द मैच?

IPL 2024:हैदराबाद के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने शानदार खेल प्रदर्शन किया। जिसके चलते उन्हें मैन ऑफ द मैच अवार्ड से सम्मानित किया गया।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

IPL 2024:राजस्थान रॉयल्सः यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर और कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पोवेल, शिमरान हेत्मायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा

इंपैक्ट सबः जोस बटलर, टॉम कोहलेर-कैडमोर, शुभम दुबे, नवदीप सैनी, तनुष कोटियान।

सनराइजर्स हैदराबादः ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, अनमोलप्रीत सिंह, हेनरिच क्लासेन (विकेटकीपर), नीतीश रेड्डी, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, मार्को जेनसेन, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, टी. नटराजन

इंपैक्ट सबः उमरान मलिक, मयंक मारकंडे, एडेन मार्करम, संवीर सिंह, जयदेव उनादकट।

Written By- Vineet Attri

ये भी पढ़ें…

IPL 2024:राजस्थान और हैदराबाद के बीच खेला जाएगा रोमांचक मैच जानें हेड टू हेड आंकड़े और पिच का मिजाज?
T-20 World Cup:T-20 वर्ल्ड कप के लिए माइकल वॉन ने चुनी टॉप 4 टीमें, इस टीम को नहीं दिया मौका फैंस भड़के

By Poline Barnard