Ind v Afg: अफगानिस्तान के खिलाफ T-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान रोहित बने कप्तान, विराट की हुई वापसी पढ़िए पूरी रिपोर्ट

Ind V Afg

Ind v Afg: भारत और अफगानिस्तान के बीच 11 जनवरी 2024 से 3 मैचों की T- 20 सीरीज शुरू होने वाली है।अफगानिस्तान के खिलाफ
होने वाली सीरीज के लिए। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है।

Ind v Afg: रोहित और विराट की T- 20 में वापसी

 

Ind v Afg: अफगानिस्तान के खिलाफ T- 20 सीरीज में चुने जाने के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने करीब एक साल बाद T- 20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में वापसी हुई है। इसी साल जून में T- 20 वर्ल्ड कप भी होना है। हो सकता है कि इसी बात को ध्यान में रखकर चयनकर्ताओं ने टीम इंडिया में दोनों खिलाड़ियों को वापसी की है।

हार्दिक सूर्या और ईशान बाहर जीतेश और संजू को मिला मौका

 

Ind v Afg:  ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या आईसीसी वनडे विश्व कप के दौरान चोटिल हो गए थे और अब तक उससे उबर नहीं पाए हैं। वहीं सूर्यकुमार यादव साउथ अफ्रीका के दौरे पर चोटिल होने की वजह से चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। विकेटकीपर ईशान किशन का नाम भी टीम में शामिल नहीं है। संजू सैमसन और जितेश शर्मा बतौर विकेटकीपर अफगानिस्तान टी20 टीम का हिस्सा हैं।

भारत के लिए ये सीरीज अहम

Ind v Afg: आईसीसी T- 20 विश्व कप का आयोजन इसी साल जून में होना है। उससे पहले भारतीय टीम के लिए यह आखिरी T- 20 सीरीज होने वाली है। इसके बाद चयनकर्ताओं के सामने टीम चयन के लिए इंडियन प्रीमियर लीग में खिलाड़ियों द्वारा किया गया प्रदर्शन ही पैमाना होने वाला है। कई युवा अपने खेल से चयनकर्ताओं को प्रभावित करके T- 20 विश्व कप टीम के लिए दावेदारी पेश करते नजर आएंगे।

भारत-अफगानिस्तान सीरीज का शेड्यूल

Ind v Afg: भारतीय टीम अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 11 जनवरी को पंजाब के मोहाली में खेलने उतरेगी। वहीं,दूसरा मुकाबला इंदौर में खेला जाना है जबकि इस सीरीज का आखिरी मैच 17 जनवरी को बेंगलुरू में खेला जाएगा।

T-20 में भारत vs अफगानिस्तान हेड टू हेड आंकड़े

भारत और अफगानिस्तान के बीच अब तक सिर्फ 5 T- 20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं। इनमें से टीम इंडिया ने 4 मैच अपने नाम किया है जबकि एक मुकाबला खेला नहीं जा सका था।

अफगानिस्तान के खिलाफ T- 20 सीरीज के लिए भारत का स्क्वॉड:

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आवेश खान और मुकेश कुमार।

Written By- Vineet Attri.

ये भी पढ़ें…

Rajasthan News: कांग्रेस नेता मेवाराम जैन का अश्लील वीडियो वायरल, यूजर बोले- मेवाराम को जेल में डालो
Ram Mandir: राम मंदिर की वो 10 खासियतें जो इसे बाकी धार्मिक स्थलों से अलग और भव्य बनाएंगी, देखती रह जाएगी दुनिया
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।