IND v AFG: दिल्ली जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी टीम इंडिया, कैसी खेलेगी पिच कैसा रहेगा मौसम का हाल पढ़िए पूरी रिपोर्ट

IND V AFG

IND v AFG: रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार अंदाज में अपने वर्ल्ड कप अभियान का आगाज किया है। उन्होंने अपने ओपनिंग मैच में 5 बार की विश्व विजेता ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से धूल चटाई है। वहीं अब उनका दूसरा मैच अफगानिस्तान से आज 11 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में है।

IND v AFG: मैच भारतीय समयानुसार 2 बजे शुरू होगा। टॉस का समय दोपहर 1:30 बजे का है। बता दें कि पहले मैच में अफगानिस्तान को बांग्लादेश से हार का सामना करना पड़ा था। जहां एक तरफ भारत अपना जीत का मोमेंटम बरकरार रखना चाहेगी। वहीं दूसरी ओर अफगानिस्तान मेजबान देश भारत के खिलाफ अपनी पहली जीत दर्ज करने को देखेगी। ऐसे में दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मुकाबला होने की पूरी संभावना है।

IND v AFG: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पुष्टि कर दी है शुभमन गिल अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में प्लेइंग 11 में चयन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। ऐसे में इशान किशन को भी मौके का फायदा उठाना चाहिए। यह भारत के लिए खुद का एनआरआर (नेट रनरेट) बढ़ाने का भी बड़ा मौका है।

IND v AFG: हेड टू हेड आंकड़े

IND v AFG: भारत-अफगानिस्तान के बीच अब तक सिर्फ 3 वनडे मैच खेले गए हैं। इस दौरान भारत ने दो मैच जीते हैं जबकि एक मैच टाई रहा है। टीम इंडिया अपने जीत के सिलसिले को बरकरार रखने के लिए मैदान पर उतरेगी। क्रिकेट फैंस को दिल्ली में होने वाले इस मैच में चौके-छक्कों की बारिश देखने को मिल सकती है। ये मैदान हाई स्कोरिंग मैचों के लिए जाना जाता है।

क्या कहते हैं आंकड़े?

IND v AFG: अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम ने अब तक कुल 29 वनडे मैचों की मेजबानी की है। इसमें से 14 में जीत पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के हाथ लगी है। वहीं, इतने ही मैचों में मैदान चेज करने वाली टीम ने मारा है। यानी टॉस का इस मैदान पर कोई खास रोल एकदिवसीय क्रिकेट में रहा नहीं है।

मौसम रिपोर्ट

IND v AFG: राष्ट्रीय राजधानी में हल्की बूंदाबांदी की उम्मीद थी, लेकिन मौसम विभाग के पूर्वानुमान में बुधवार को दिल्ली में बारिश का कोई खतरा नहीं बताया गया है। दोपहर में तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है और शाम को यह गिरकर 30 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है।

टीम इंडिया संभावित प्लेइंग

रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज

अफगानिस्तान संभावित प्लेइंग 11

रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, अजमतुल्लाह उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी

Written By- Vineet Attri.

ये भी पढ़ें…

ENG VS BAN: इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 137 रनों से दी मात डेविड मालन का सतक, रीस टॉप्ले ने झटके 4 विकेट
Shubhman Gill: टीम इंडिया के लिए खुशी के पल ओपनर शुभमन गिल हुए अस्पताल से डिस्चार्ज, जाने हेल्थ अपडेट
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।