PAK v SL: पाकिस्तान ने श्रीलंका को हरा के रचा इतिहास, वर्ल्ड कप में सबसे बड़ा स्कोर चेज कर श्रीलंका को 6 विकेट से दी मात

PAK v SL

PAK v SL: वर्ल्ड कप 2023 का 8वां मुक़ाबला पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला गया। हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस हाई स्कोरिंग मुक़ाबले में पाकिस्तान ने विकेट कीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक की शानदार बल्लेबाजी की मदद से श्रीलंका को 6 विकेट से हरा कर इतिहास रच दिया है।

PAK v SL: जकड़न से जूझने के बावजूद मोहम्मद रिजवान के करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली और सलामी बल्लेबाज अब्दुल्लाह शफीक के करियर के पहले शतक से पाकिस्तान ने कुसाल मेंडिस और सदीरा समरविक्रम के शतक पर पानी फेरते हुए आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के बड़े स्कोर वाले मैच में श्रीलंका को छह विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की है। यह विश्व कप में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बड़ी जीत है।

PAK v SL: श्रीलंका के 345 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 48.2 ओवर में 345 रन बनाकर मैच जीत लिया। मोहम्मद रिजवान के नाबाद 131 रन और शकील के 113 रन की बदौलत पाकिस्तान के लिए यह लक्ष्य आसान हो गया। इससे पहले, पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 344 रन बनाए। कुसल मेंडिस (122) और सदीरा समरविक्रमा (108) की शतकीय पारी की बदौलत श्रीलंका ने विशाल स्कोर बनाया। पाकिस्तान की तरफ से हसन अली ने 4 विकेट लिए। वहीं, हैरिस रऊफ को 2 विकेट मिले।

PAK v SL: वर्ल्ड कप में सबसे बड़ा टारगेट चेज का रिकॉर्ड

345, पाकिस्तान vs श्रीलंका, हैदराबाद, 2023*
328, आयरलैंड vs इंग्लैंड, बेंगलुरु, 2011
322, बांग्लादेश vs वेस्टइंडीज, टॉन्टन, 2019
319, बांग्लादेश vs स्कॉटलैंड, नेल्सन, 2015
313, श्रीलंका vs जिम्बाब्वे, न्यू प्लायमाउथ, 1992

PAK v SL: पहली बार वर्ल्ड कप के एक मैच में 4 शतक लगे

PAK v SL: 345 रनों के टारगेट के जवाब में पाकिस्तान के लिए मोहम्मद रिजवान ने 131 और अब्दुल्ला शफीक ने 113 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली।जबकि श्रीलंका के लिए दिलशान मदुशंका ने 2 विकेट झटके। इस मैच में कुल 4 शतक लगे। रिजवान-शफीक के अलावा श्रीलंका की तरफ से कुसल मेंडिस (122) और सदीरा समरविक्रमा (108) ने भी शतक जमाए। वर्ल्ड कप में ऐसा पहली बार हुआ है, जब एक ही मैच में 4 शतक लगे हों।

वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से नहीं जीती श्रीलंकाई टीम

PAK v SL: पाकिस्‍तान को वर्ल्‍ड कप के इतिहास में पहली बार हराने के इरादे से उतरी श्रीलंकाई के मंसूबों पर एक बार फिर पानी फिर गया।
इन दोनों ही टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड की करें तो वर्ल्‍ड कप में पाकिस्‍तान ने अब तक सभी 8 मुकाबलों में श्रीलंका को हराया है। यानी अब तक वर्ल्ड कप में श्रीलंका कभी भी पाकिस्तान को नहीं हरा सका। इस बार भी उसका सपना अधूरा रह गया।

श्रीलंका प्लेइंग इलेवन: पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेलालगे, महीश तीक्ष्णा, मथीशा पथिराना, दिलशान मदुशंका

पाकिस्तान प्लेइंग इलेवन: अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन शाह आफरीदी, हारिस रऊफ

Written By- Vineet Attri.

ये भी पढ़ें…

IND v AFG: दिल्ली जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी टीम इंडिया, कैसी खेलेगी पिच कैसा रहेगा मौसम का हाल पढ़िए पूरी रिपोर्ट
Sanjay Singh: आप सांसद संजय सिंह की फिर बढ़ी रिमांड, 13 अक्टूबर को राउज ऐवन्यू कोर्ट में होगी पेशी
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।