Ind V Eng: भारत ने इंग्लैंड को पांचवें टेस्ट मैच में 64 रनों से रौंदा, 4 -1 से सीरीज पर किया कब्जा

Ind v Eng

Ind V Eng: भारत और इंग्लैंड के बीच धर्मशाला में खेले जा रहे पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को 64 रनों से हरा दिया है। इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 195 रनों पर ऑल आउट हो गई है। भारत ने इंग्लैंड को हराकर सीरीज पर 4-1 से कब्जा कर लिया है। मैच के तीसरे ही दिन इंग्लैंड को भारतीय टीम ने बड़ी श‍िकस्त दी है। इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में भी तू चल मैं आया वाली तर्ज प रही। केवल जो रूट ने जमकर बल्लेबाजी की है अपनी टीम में सबसे जायदा 84 रनों की पारी खेली। जॉनी बेयरस्टो ने 39 रन बनाए जबकि टॉम हार्टली 20 और ओली पोप ने 19 रन बनाकर बना विकेट गवा दिया। शोएब बशीर भी महज 13 रन बनाकर चलते बने।

इंग्लैंड के 6 बल्लेबाज नहीं छू सके दहाई का आंकड़ा

इंग्लैंड की ओर से 6 बल्लेबाज तो इसे है जिन्होंने दहाई का आंकड़ा भी नहीं छुआ है। जैक क्राउली, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन इंग्लैंड के 3 बल्लेबाज तो बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए थे। जबकि बेन डकेट और कप्तान बेन स्टोक्स 2 – 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। जबकि उनके साथी विकेट कीपर बल्लेबाज बेन फॉक्स 8 रन बनाकर आउट हो गए। रव‍िचंद्रन अश्व‍िन ने दूसरी पारी में 5 व‍िकेट हास‍िल क‍िए हैं। जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव ने 2- 2विकेट प्राप्त की है। रविंद्र जडेजा को 1 सफलता हाथ लगी है।

भारत ने 3 दिन में जीत लिया मैच

भारत ने इंग्लैंड को पांचवें और आखिरी टेस्ट में पारी और 64 रन से हरा दिया है। धर्मशाला में खेला गया यह मुकाबला तीन दिन में ही खत्म हो गया। भारत की पहली पारी आज ही पहले सत्र के दौरान समाप्त हुई थी। पहली पारी में इंग्लैंड ने 218 रन बनाए थे। जवाब में भारत की पहली पारी 477 रन पर खत्म हुई थी। इस तरह टीम इंडिया को 259 रन की लीड मिली थी। इंग्लैंड की दूसरी पारी 195 रन पर सिमट गई और भारत ने पारी और 64 रन से जीत हासिल की।

 

भारत के लिए टेस्ट में सर्वाधिक पांच विकेट! लेने वाले बन अश्व‍िन

रव‍िचंद्रन अश्व‍िन ने दूसरी पारी में जैसे ही 5 व‍िकेट ल‍िए ऐसे ही अश्व‍िन भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 5 व‍िकेट हॉल वाले ख‍िलाड़ी बन गए। उन्होंने ऐसा टेस्ट मैच की पारी में 36 वीं बार क‍िया। टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 5 व‍िकेट लेने का र‍िकॉर्ड मुथैया मुरलीधरन के नाम है। उन्होंने 67 बार ऐसा क‍िया है। वहीं अश्व‍िन ने सर र‍िचर्ड हेडली की भी बराबरी कर ली है। ज‍िन्होंने 36 बार ऐसा क‍िया था। शेन वॉर्न ने टेस्ट क्रिकेट में पांच बार एक पारी में 37 बार ऐसा कारनामा कर रखा है।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत की प्लेइंग-11

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, देवदत्त पडिक्कल, रवींद्र जडेजा, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह।

इंग्लैंड की प्लेइंग-11

जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), टॉम हार्टले, मार्क वुड, शोएब बशीर और जेम्स एंडरसन।

Written By- Vineet Attri.

ये भी पढ़ें…

Loksabha Election 2024: कांग्रेस ने की पहली सूची जारी, राहुल गांधी की सीट पर अभी भी सस्पेंस बरकरार
Arunachal Pradesh: पीएम मोदी ने ईटानगर में 55000 करोड़ की परियोजनाओं का किया लोकार्पण, कांग्रेस पर बोला हमला
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।