Loksabha Election 2024: कांग्रेस ने की पहली सूची जारी, राहुल गांधी की सीट पर अभी भी सस्पेंस बरकरार

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कॉन्ग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 39 उम्मीदवारों के नाम हैं, जिसमें राहुल गाँधी और भूपेश बघेल जैसे नेताओं के नाम हैं। इस लिस्ट में 6 उम्मीदवार केरल से हैं। राहुल गाँधी केरल के वायनाड सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे, जहाँ वो त्रिकोणीय मुकाबले में बीजेपी और कम्युनिष्ट पार्टी का सामना करेंगे।

कांग्रेस की पहली सूची की घोषणा केसी वेणुगोपाल ने की। उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में उम्मीदवारों के नामों का ऐलान करते हुए उन्होंने बताया कि राहुल गाँधी वायनाड, भूपेश बघेल राजनांदगाँव से चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने बताया कि कॉन्ग्रेस पार्टी की पहली लिस्ट में 15 जनरल, 24 एससी-एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक कैटेगिरी के उम्मीदवार शामिल हैं। इनमें से 12 उम्मीदवारों की उम्र 50 साल से कम है।

प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने पर सस्पेंस जारी

कांग्रेस की पहली लिस्ट में सबसे ऊपर राहुल गांधी का नाम तो फाइनल हो गया लेकिन बहन प्रियंका गांधी का नाम कहीं नहीं दिखा। ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट से 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं। रायबरेली सीट गांधी परिवार का गढ़ माना जाता है। हालांकि कांग्रेस की आज जारी की गई लिस्ट में प्रियंका गांधी का नाम नहीं है।

लिहाजा कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के लोकसभा चुनाव लड़ने पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है। बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव में प्रियंका गांधी को हार का सामना करना पड़ा था। वहीं अब सोनिया गांधी के राज्यसभा में जाने के बाद रायबरेली सीट खाली हो गई है। लेकिन प्रियंका गांधी की रायबरेली से दावेदारी को लेकर कांग्रेस ने अभी तक सस्पेंस बनाया हुआ है।

पहली लिस्ट में दिखा जातीय समीकरण

कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में 15 उम्मीदवार सामान्य वर्ग से और 24 अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक समुदायों से हैं। कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) ने लोकसभा चुनाव के लिए गुरुवार को छत्तीसगढ़, केरल और कई अन्य राज्यों में करीब 40 सीट के लिये उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाई थी। कांग्रेस की इस लिस्ट से कुछ दिन पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने लोकसभा चुनाव के लिए 195 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी।

शशि थरूर और वेणुगोपाल की सीट भी घोषित

तिरुवनंतपुरम से शशि थरूर चुनाव लड़ेंगे। कर्नाटक के हासन से श्रेयस पटेल और बेंगलुरु ग्रामीण से डीके सुरेश को टिकट दिया गया है। इस लिस्ट के मुताबिक, कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल केरल की अलप्पुझा और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ की राजनांदगाव सीट से चुनाव लड़ेंगे।

कोरबा से ज्योत्सना महंत, छत्तीसगढ़ के दुर्ग से राजेंद्र साहू को उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं छत्तीसगढ़ से जांजगीर से शिवकुमार डहारिया, रायपुर से विकास उपाध्याय और छत्तीसगढ़ के महासंमद से ताम्रध्वज साहू को चुनावी मैदान में उतारा जा रहा है।

कांग्रेस की चुनावी रणनीति है या आत्मविश्वास की कमी?

यूपी में इन सब समीकरणों के बावजूद अमेठी और रायबरेली सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों का नाम सामने नहीं आना और पहली लिस्ट से प्रियंका गांधी वाड्रा का नाम नदारद होने ने सबको चौंकाया है। यह कांग्रेस की चुनावी रणनीति है या उसके आत्मविश्वास की कमी जैसी सियासी चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। सोशल मीडिया पर यूजर्स यहां तक पूछने लगे कि क्या कांग्रेस डर गई है? क्योंकि लोकसभा चुनाव 2019 में अमेठी सीट पर राहुल गांधी भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी से 50 हजार से ज्यादा वोटों से हार गए थे।

हालांकि, यूपी कांग्रेस ने राहुल गांधी से अमेठी से चुनाव लड़ने का अनुरोध किया है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का कहना है, “राहुल गांधी अपनी सीट या राज्य बदल सकते हैं लेकिन उनकी हार निश्चित है। जनता ठगा हुआ महसूस कर रही है।

Written By: Swati Singh

ये भी पढ़ें..

Arunachal Pradesh: पीएम मोदी ने ईटानगर में 55000 करोड़ की परियोजनाओं का किया लोकार्पण, कांग्रेस पर बोला हमला
Suresh Pachauri: कांग्रेस वरिष्ठ नेता BJP में शामिल, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान समेत कई बड़े नेता रहे मौजूद

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।