Ind v Eng: सरफराज खान ने पिता को लेकर खोला बड़ा राज, मैच देखने के लिए…

Ind V Eng

 Ind v Eng: राजकोट में पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद अपना डेब्यू टेस्ट मैच खेल रहे सरफराज खान ने एक बड़ा राज खोला हैं। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि “मेरे पिताजी मैच देखने के लिए मैदान पर नही आ रहे थे। लेकिन मेरे कुछ दोस्तों और रिश्तेदारों ने उनसे अनुरोध किया की उनको इस खास मौके पर जरूर जाना चाहिए जब उनके बेटे को टेस्ट मैच के लिए डेब्यू कैप दिया जाए उस समय आपको वहा मौजूद रहना चाहिए।इसीलिए मेरे पिताजी इस खास पल के गवाह बने है।”

 पिता ने भी खोला सरफराज का राज…

हर पिता अपने बच्चों को सक्सेस दिलाने के लिए क्या नहीं करता है। ऐसे ही नौशाद खान ने अपने बेटे सरफराज खान के लिए बहुत संघर्ष किया है। एक बार बचपन की बात है। अर्जुन तेंदुलकर और सरफराज खान एक साथ खेल रहे थे तब सरफराज खान ने अपने पिता से कहा था कि “अब्बू अर्जुन कितना लकी है, उसके पास सब कुछ है कार है, लैपटॉप है, आईपैड है। ये सब सुनकर नौशाद खान बहुत ही दुखी और भावुक हो गए थे मगर कुछ दूर जानें के बाद सरफराज वापस लौटकर आता है और कहता है कि “अब्बू मैं अर्जुन से भी ज़्यादा लकी हूं क्योंकि मेरे साथ आप हो जो पूरे दिन मेरे पास रहते हो।”

 Ind v Eng: सरफराज खान का है डेब्यू मैच

 Ind v Eng: आप को बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम में एक और खिलाड़ी ने डेब्यू किया है। ये वही खिलाड़ी है जिसके लिए लोग बोली थे ये खिलाड़ी रणजी में बेशक रन बना ले लेकिन अंतर्राष्ट्रीय मैच में कुछ नहीं कर पाएगा। उन्हीं लोगों के गाल पर बीते गुरूवार को अपने डेब्यू मैच में सरफराज खान ने वहुत ही शालीनता से जबाव दिया। सरफराज खान ने इंग्लैंड के खिलाफ बेहतरीन लय में अपने डेव्यू मैच में ही अर्द्धशतक ठोंककर अपने आलोचकों का मुंह बंद कर दिया। इस दौरान उनके पिता नौशाद खान और उनकी पत्नी भी मौजूद थी। अपने बेटा का डेब्यू देख उनके पिता की आंखों में खुशी के आंसू दिखाई दिए।

सरफराज ने खेली शानदार पारी

तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में सरफराज खान ने खूब ही वाह वाह लूटी हैं। उन्होंने भारतीय टीम के लिए संकट मोचन के रूप में पारी खेल अपने बल्ले से 66 गेंदों में 62 रन बनाए। लेकिन दुर्भाग्यवश वो रन आउट हो गए। जब सरफराज खान अपना डेब्यू कर रहे तो भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने उनके परिवार बंधाई और शुभकामनाएं दी थी।

कप्तान रोहित शर्मा ने पिता को दिया आश्वाशन…

सरफराज खान के पिता ने कप्तान से कहा कि “मेरे बेटे का ध्यान रखना तो इसके जवाब में हिट मैन रोहित शर्मा ने कहा कि हां जी बिल्कुल बिल्कुल… और साथ ही उन्होंने  उनके पिता से बात करते हुए कहा कि आपने जो अपने बेटे लिए किया है। उसको दुनिया का हर कोई जानता है आपने उसके लिए क्या नहीं किया है। अपने सरफराज के लिए कितनी कुर्बानियां और कीमत चुकाई है।” आप दोनों को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं…

आपको बता दें कि इस मैच में सरफराज खान ने 66 गेंदों खेली और 62 रन बनाए जिसमें होंगे 1 छक्का और 9 चौके लगाए। सरफराज खान की इस पारी ने सबको खूब प्रभावित किया हैं। खान ने अपना अर्धशतक 48 गेंदों में पूरा कर लिया था। इसके साथ ही सरफराज खान और नौशाद खान की वर्षों की तपस्या पूरी हो गई है। अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा है तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हमारी वेबसाइट खबर इंडिया के साथ। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Written By- Vineet Attri.

ये भी पढ़ें…

भारत जोड़ों न्याय यात्रा: बिहार के सासाराम में राहुल गांधी की यात्रा में शामिल हुए आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, कहा-“भले कितनी भी कुर्बानी देनी पड़े…”
‘विकसित भारत विकसित राजस्थान’: पीएम मोदी ने 17 हजार करोड़ की परियोजनाओं की दी सौगात, कहा-“पहले होते थे बड़े-बड़ें घोटालें और बम धमाकें…”
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।