‘विकसित भारत विकसित राजस्थान’: पीएम मोदी ने 17 हजार करोड़ की परियोजनाओं की दी सौगात, कहा-“पहले होते थे बड़े-बड़ें घोटालें और बम धमाकें…”

'विकसित भारत विकसित राजस्थान'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ‘विकसित भारत विकसित राजस्थान’ कार्यक्रम में शामिल हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, “आज राजस्थान के विकास के लिए करीब 17 हजार करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है। यह परियोजनाएं रेल, रोड, सौर ऊर्जा, पानी और LPG जैसे विकास कार्यक्रमों से जुड़े हैं। यह परियोजनाएं राजस्थान के हजारों युवाओं को रोजगार देने वाली हैं और साथ ही उन्होंने आगे कहा कि “पहले होते थे बड़े-बड़ें घोटालें और बम धमाकें…”

पीएम मोदी: विपक्ष पर साधा निशाना

उन्होंने आगे कहा कि “2014 से पहले पूरे देश में होने वाले बड़े-बड़े घोटालों, आए दिन होने वाले बम धमाकों की चर्चा रहती थी… लोग सोचते थे कि उनका और देश का क्या होगा। कांग्रेस के राज में चारों तरफ तब यही माहौल था… लेकिन आज हम विकसित भारत, विकसित राजस्थान की बात कर रहे हैं।

पीएम मोदी: फ्रांस के राष्ट्रपति का जयपुर में जो स्वागत-सत्कार हुआ उसकी गूंज…

पीएम मोदी ने कहा कि “इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में इस समय राजस्थान की हर विधानसभा से लाखों साथी जुड़े हैं, मैं आप सभी का अभिनंदन करता हूं… कुछ दिन पहले फ्रांस के राष्ट्रपति का आपने जयपुर में जो स्वागत-सत्कार किया उसकी गूंज पूरे भारत और फ्रांस में है…”

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।