Ind v Pak: भारत-पाक मैच में लगे ‘जय श्रीराम’ के नारे बौखलाए स्टालिन, हिमंता ने जीत लिया सनातनियों का दिल

IND v PAK

Ind v Pak: गुजरात के अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में शनिवार को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला गया। जिसमें भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से धो डाला। वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की यह लगातार आठवीं जीत है। इस बीच मैदान पर अद्भुत नजारा देखने को मिला। स्टेडियम खचा-खच भारा था। तभी किसी भारतीय दर्शक ने ‘जय श्रीराम’ का नारा लगा दिया फिर क्या था देखते ही देखते दर्शकों ने ‘जय श्री राम’ का जयकारा एक सुर में लगाना शुरू कर दिया। एक बानगी देखने पर लगा कि पूरा स्टेडियम सनातनी रंग मे रंग गया। भारत-पाक मैच में लगे ‘जय श्रीराम’ के जयकारा लगेने के कारण स्टालिन बौखला गए है। वहीं हिमंता ने जीत लिया सनातनियों का दिल… असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने स्टालिन को आइना दिखाते हुए कहा कि “एक ही नारा एक ही नाम- जय श्रीराम, जय श्रीराम”… 

 

 

Ind v Pak: पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ किया गया व्यवहार अस्वीकार्य

 

Ind v Pak: स्टालिन इतने विचलित हो गए उन्होंने  ट्वीट कर कहा, “भारत अपनी खेल भावना और आतिथ्य सत्कार के लिए प्रसिद्ध है। हालाँकि, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी  स्टेडियम में पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ किया गया व्यवहार अस्वीकार्य और एक नया निम्न स्तर है। खेल को देशों के बीच एकजुट करने वाली शक्ति बनना चाहिए और सच्चे भाईचारे को बढ़ावा देना चाहिए। इसे नफरत फैलाने के औज़ार के तौर पर इस्तेमाल करना निंदनीय है।”

 

Ind v Pak: मैच के बाद इजरायली राजदूत की प्रतिक्रिया आ गई उन्होंने पाकिस्तान की अलोचना करते हुए पाकिस्तान खिलाड़ियों को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि चलो इस मैच को पाकिस्तान फिलिस्तीनी आतंकियों के नाम नहीं करेगा। बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए पाकिस्तान के उपकप्तान मोहम्मद रिजवान ने शतक ठोका था और हमास के आतंकियों को समर्पित कर दिया था।

भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से रौंदा

Ind v Pak: गौरतलब है कि पाकिस्तान की टीम पहले खेलने के बाद सिर्फ 191 रनों पर ही ढेर हो गई थी। इसके बाद भारतीय टीम ने 30.3 ओवर में यानी 117 गेंद शेष रहते सात विकेट से आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया। भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने सिर्फ 63 गेंदों में 86 रनों की विस्फोटक पारी खेली। इस दौरान हिटमैन ने 6 चौके और 6 छक्के लगाए। वहीं श्रेयस अय्यर ने भी अर्धशतक जड़ा। वह 53 रनों पर नाबाद लौटे।

ये भी पढ़ें…

MP Election 2023: दतिया में सीएम शिवराज सिंह ने जनसभा को किया संबोधित,कहा-“प्रदेश में या तो डाकू रहेंगे या मैं रहूंगा…”
Operation Ajay: ऑपरेशन अजय के तहत इजरायल से आयी चौथी फ्लाइट, 274 नागरिकों का केंद्रीय मंत्री सिंह ने किया स्वागत
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।