Ind v SA Final Test Match: केपटाउन में आज खेला जाएगा भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अंतिम मुकाबला पढ़िए पूरी रिपोर्ट

Ind V SA Final Test Match

Ind v SA Final Test Match: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच आज 3 जनवरी (बुधवार) से केपटाउन के न्यूलैंड्स ग्राउंड पर भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा।दो मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला भारतीय टीम एक पारी और 32 रन से हार गई थी। ऐसे में भारतीय टीम के पास सीरीज को बचाने के लिए किसी भी हाल में जीत दर्ज करनी होगी। टीम मौजूदा सीरीज में 0-1 से पीछे है। अगर वह इस मैच में जीत हासिल कर लेती है सीरीज 1-1 की बराबरी पर समाप्त हो जाएगी। इस जीत से विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) की अंक तालिका में ऊपर आने का रास्ता बन सके।

Ind v SA Final Test Match: इस समय वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (2023-25) में दक्षिण अफ्रीका टॉप पर है, जबकि भारत 14 अंकों (38.89 PCT) के साथ 9 टीमों की तालिका में छठे स्थान पर है और एक हार से उसकी स्थिति और खराब हो जाएगी। इस मैच से पहले केपटाउन से जिस तरह की खबर आ रही है उससे फैंस निराश होंगे। रिपोर्ट है कि अच्छी खासी गर्मी के बीच सेंचुरियन की तरह ही पिच मिलने की संभावना है। अगर ऐसा हुआ तो रोहित सेना मुश्किल में पड़ सकती है।

Ind v SA Final Test Match: कैसी रहेगा पिच?

Ind v SA Final Test Match: केपटाउन की पिच किसी भी तरह से बल्लेबाजी के अनुकूल होने की उम्मीद नहीं है। तेज गेंदबाजों को सतह से काफी गति और उछाल मिलने की संभावना है। हालांकि, जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा ट्रैक पर बल्लेबाजी करना भी मुश्किल हो जाएगा।

मैच में टाॅस रहेगी अहम…

इसका मतलब यह है कि भारतीय बल्लेबाजों को एक बार फिर उछाल भरी गेंदों से परेशानी हो सकती है। इसके लिए साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाजों ने प्लानिंग भी कर रखी होगी।मैच में टॉस की भी भूमिका अहम होगी, क्योंकि यहां तापमान 33-34 के आसपास रहने की संभावना है। पिच पर हरी घास है।

केपटाउन में कैसा रहेगा मौसम?

Ind v SA Final Test Match: एक्यूवेदर के मुताबिक, मैच के शुरुआती तीन दिन बारिश की संभावना बिल्कुल भी नहीं है। उसके बाद चौथे दिन छह जनवरी को 64 फीसदी संभावना है। वहीं, मैच के पांचवें दिन (सात जनवरी) को 55 फीसदी संभावना है कि बारिश होगी। आपको बता दें कि, सेंचुरियन में पहले टेस्ट के दौरान भी बारिश ने मैच में खलल डाला था। अब ऐसा लग रहा है कि दूसरे मैच में भी ऐसा होगा। पहले तीन दिन बारिश की कोई भविष्यवाणी नहीं है लेकिन आखिरी दो दिन मैच खराब मौसम से प्रभावित हो सकता है।

केपटाउन में 6 में से 4 टेस्ट गंवा चुका है भारत

Ind v SA Final Test Match: पिछले छह हफ्ते कप्तान रोहित शर्मा के लिए अच्छे नहीं रहे हैं, जो वनडे वर्ल्ड कप फाइनल की हार के बाद उबरने की कोशिश कर रहे हैं। इस मैदान पर हालांकि पिछले 6 में से 4 मैच भारत गंवा चुका है। अब ऐसे में नए साल की शुरुआत केपटाउन के न्यूलैंड्स में जीत के साथ शुरुआत करने के लिए वह बेताब होंगे।

Ind v SA Final Test Match: इस टेस्ट के बाद विदा ले रहे दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर नहीं चाहेंगे कि महेंद्र सिंह धोनी के बाद यहां टेस्ट सीरीज ड्रॉ कराने वाले रोहित भारत के दूसरे कप्तान बनें।

टीमें इस प्रकार हैं –

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा, केएस भरत (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन (दूसरा टेस्ट)।

साउथ अफ्रीकी टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्कराम, टोनी डि जोर्जी, डीन एल्गर, कीगन पीटरसन, काइल वेरिन (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स (विकेटकीपर), नांद्रे बर्गर, मार्को जानसेन, वियान मुल्डर, गेराल्ड कोएत्जी, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, डेविड बेडिंघम।

Written By- Vineet Attri.

ये भी पढ़ें…

David Warner: नए साल साल पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर ने फैंस को दिया बड़ा झटका वनडे क्रिकेट से लेंगे संन्यास
Ram Mandir Pran Pratishtha: श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने लोगों से की अपील,कहा-“22 जनवरी को वैसा ही आनंद उत्सव मनाएं जैसा राम मंदिर में…”

 

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।