ED Summon: दिल्ली के सीएम केजरीवाल ED के समन पर तीसरी बार भी पेश नहीं होंगे, नोटिस को बताया अवैध, भाजपा ने केजरीवाल को बताया भ्रष्टाचारी

ED Summon

ED Summon: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आबकारी नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा जारी तीसरे समन पर भी बुधवार को पेश नहीं हुए है। उन्होंने एक लिखित जवाब भेजकर नोटिस को अवैध बताया है। आम आदमी पार्टी से जुड़े सूत्रों ने यह जानकारी दी है। AAP ने कहा है कि “केजरीवाल एजेंसी के साथ सहयोग करने के लिए तैयार हैं लेकिन दावा किया है कि समन उन्हें गिरफ्तार करने के इरादे से भेजा गया है।”वहीं भाजपा नेता गौरव भाटिया ने केजरीवाल को भ्रष्टाचारी बताया।

आम आदमी पार्टी: लोकसभा चुनाव से पहले गिरफ्तार करने की रच रहे है साजिश

ED Summon: वहीं, आम आदमी पार्टी ने  ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि “मनीष सिसोदिया और संजय सिंह की तरह ही ईडी अब सीएम अरविंद केजरीवाल को भी गिरफ्तार करना चाहती है।” AAP ने आगे लिखा, लोकसभा चुनाव से ठीक पहले केजरीवाल को गिरफ्तार करने की साजिश रची जा रही है ताकि उन्हें चुनाव प्रचार करने से रोका जा सके।”

ED Summon: भाजपा नेता गौरव भाटिया- “खाता न बही, जो अरविंद केजरीवाल कहें वो…”

ED Summon: भाजपा नेता गौरव भाटिया ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा ED के समक्ष पेश न होने पर कहा, “जो अरविंद केजरीवाल भारत की राजनीति में ये कहकर आए थे कि किसी पर आरोप लगे तो इस्तीफा दे दो… आपको तो ED के पास खुद जाकर खाता-बही दिखाकर साबित करना चाहिए कि आपने कोई भ्रष्टाचार या पाप नहीं किया। अरविंद केजरीवाल को लगता है कि खाता न बही, जो अरविंद केजरीवाल कहें वो ही सही। वे एक चिट्ठी लिखते हैं और ED को कहते हैं कि अपना समन वापस लो… भ्रष्टाचारी, पापी अरविंद केजरीवाल ED को कहते हैं कि अपना समन वापस लो…”

 

 

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर: आप आज की तारीख में सबसे बड़ी…

ED Summon: वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आज ईडी के समन में शामिल न होने पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, “आप आज की तारीख में सबसे बड़ी भ्रष्ट पार्टी है। पार्टी के कई मंत्री जेल में हैं और उनके सीएम (अरविंद केजरीवाल) लगातार ईडी के समन में शामिल नहीं हो रहे हैं। दिखाता है कि कुछ गड़बड़ है…”

सिसोदिया के खिलाफ भी नहीं है कोई सबूत

ED Summon: आपको बता दें कि AAP के संयोजक सीएम केजरीवाल को ईडी का यह तीसरा नोटिस है, इससे पहले उन्हें ईडी ने 2 नवंबर 2023 और 21 दिसंबर 2023 को पेश होने के लिए समन जारी किया था लेकिन सीएम केजरीवाल ईडी के समक्ष पेश नहीं हुए थे। AAP प्रवक्ता और दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा है कि, ‘मनीष सिसोदिया को एक साल से गिरफ्तार किया हुआ है। उनके खिलाफ भी कोई सबूत नहीं है। ये लोग भी जानते हैं कि उनको एक न एक दिन छूट ही जाना है।’

ED Summon: अब अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने की तैयारी की जा रही है। विपक्षी नेताओं की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। भाजपा नेताओं के खिलाफ कई मामले सामने आते हैं लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। आज तक, न तो ईडी और न ही केंद्र ने हमें बताया है कि वे किस हैसियत से अरविंद केजरीवाल को बुला रहे हैं, वह न तो गवाह हैं और न ही आरोपी हैं। (समन की) टाइमिंग को लेकर भी सवाल उठते हैं। जब सभी पार्टियां लोकसभा चुनाव की तैयारी कर रही हैं, केंद्र सरकार द्वारा अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने की साजिश की जा रही है ताकि वह चुनाव प्रचार न कर सकें।

क्या गिरफ्तार हो सकते हैं केजरीवाल ?

ED Summon: ऐसी भी चर्चाएं हैं कि सीएम केजरीवाल को पूछताछ के बाद ही गिरफ्तार किया जा सकता है। हालांकि, सीएम केजरीवाल ने ईडी के इस समन को गैर-कानूनी और राजनीति से प्रेरित बताया है। बता दें कि गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट का सामना करने से पहले केजरीवाल केवल तीन बार सम्मन छोड़ सकते हैं। अगर वो तीन बार के बाद भी समन पर नहीं पहुंचे तो उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है।

भगौड़े जैसा व्यवहार कर रहे हैं केजरीवाल’

ED Summon: वहीं, बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा है कि “सीएम अरविंद केजरीवाल लगातार तीसरी बार ईडी की समन पर पेश नहीं हो रहे हैं। वह भगौड़े की तरह बर्ताव कर रहे हैं क्योंकि उन्हें पता है कि उन्होंने अपराध तो किया है लेकिन अब विक्टिम कार्ड खेलने से कुछ नहीं होगा। विक्टिम कार्ड और हम कट्टर ईमानदार हैं, जैसी बात आपने तब भी कही थी जब मनीष सिसोदिया गिरफ्तार हुए थे। सुप्रीम कोर्ट तक ने उन्हें राहत नहीं दी थी।”

ED Summon: उन्होंने आगे कहा कि “संजय सिंह के लिए भी आपने यही कहा उन्हें भी हाईकोर्ट तक से राहत नहीं मिली है। अब तो आपकी चहेती पार्टी कांग्रेस ने भी खुद बोला है कि शराब घोटाला हुआ है। इसे लेकर हमने केस किया है। शराब घोटाले पर जवाब देने से बचने के लिए आप कहते हैं कि मैं चुनाव में व्यस्त हूं। और आपको नोटा से कम वोट आते हैं। कभी आप कहते हैं कि मैं विपश्यना में व्यस्त हूं। ये वही केजरीवाल हैं जो दूसरों के विषय में कहते थे कि पहले इस्तीफा बाद में जांच होनी चाहिए। आज केजरीवाल लालू यादव और राहुल गांधी जैसे लोगों के साथ हैं। यही असली केजरीवाल का रूप हैं।”

झारखंड में भी हेमंत सोरेन के करीबियों पर कार्रवाई तेज

ED Summon: झारखंड में भी ED ने 3 जनवरी, 2024 को छापेमारी की है। यह छापेमारी अवैध खनन के मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के करीबियों पर की गई है। यह छापेमारी हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद और अन्य लोगों के 12 ठिकानों पर जारी है।

Written By- Vineet Attri.

ये भी पढ़ें…

Ind v SA Final Test Match: केपटाउन में आज खेला जाएगा भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अंतिम मुकाबला पढ़िए पूरी रिपोर्ट
Ram Mandir Pran Pratishtha: श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने लोगों से की अपील,कहा-“22 जनवरी को वैसा ही आनंद उत्सव मनाएं जैसा राम मंदिर में…”
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।