Ind Vs Aus Test Match Draw: अहमदाबाद टेस्ट हुआ ड्रा, भारत का सीरीज पर 2-1 से कब्जा

Ind Vs Aus Test Match

Ind Vs Aus Test Match Draw: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से हरा दिया। गुजरात के अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारतऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया सीरीज का अंतिम एवं चौथा टेस्ट बिना हार-जीत के फैसले के साथ ही मुकाबला ड्रॉ हो गया। इसके साथ ही भारत ने लगातार चौथी बार बाॅर्डर-गावस्कर सीरीज पर कब्जा किया।

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में ऑल आउट होने तक 480 रन बनाए जिसमे । इसके जवाब में भारत ने पहली पारी में 571 रन बनाकर बढ़त हासिल कर ली थी। इसके बाद मैच के आखिरी दिन ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान के साथ 175 रन बनाए। जिसके बाद दोनों कप्तानों की आपसी सहमति से आखिरी दिन टेस्ट मैच को ड्रा घोषित किया गया।

Ind Vs Aus Test Match Draw: आपको बता दें कि भारत ने पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 91 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल मिली थी और उसे उम्मीद थी कि आखिरी दिन गेंदबाद कुछ चमत्कार करेंगे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी की तरह दूसरी पारी में भी अच्छी बल्लेबाजी की और मैच को बचा लिया। मैच खत्म होने तक स्टीव स्मिथ 10 और मार्नस लाबुशेन 63 रन बनाकर नाबाद थे। इससे पहले ट्रेविस हेड ने 90 रन की शानदार पारी खेली।

Ind Vs Aus Test Match Draw: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में ठोक डाले 480 रन

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में कैमरॉन ग्रीन के 114 और उस्मान ख्वाजा के 180 रन की पारी के बदौलत 480 रन का स्कोर खड़ा किया। दोनों ही बल्लोंबाजों के लिए भारत की धरती बरदान साबित हुई। अहमदाबाद का चौथा टेस्ट दोनों के लिए ही शुभ रहा। दोनों ने ही भारत की धरती पर भारत के खिलाफ पहला शतक ठोका। इन दोनों के अलावा टॉड मर्फी ने 41 रन की धमाकेदार पारी खेली।

भारत ने भी पहली पारी में की जमकर  बल्ल्बाजी

Ind Vs Aus Test Match Draw: बल्लेबाजों के लिए अनुकूल पिच पर भारतीय बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के इस बड़े स्कोर का मजबूती से जवाब दिया। टीम इंडिया ने विराट कोहली के 186 और शुभमन गिल के 128 रन की पारी के दम पर 571 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 91 रन की बढ़त हासिल की।

दूसरी पारी में भी दिखा ऑस्ट्रेलिया का दम

दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 175 रन बना लिए थे। आखिरी सेशन का खेल चल रहा था, जब दोनों कप्तानों की सहमति से मुकाबला ड्रॉ घोषित कर दिया गया।

गौरतलब है कि भारत ने दिल्ली टेस्ट पारी और 132 रन से जीता था, जबकि नागपुर में उसने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी। इंदौर में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 9 विकेट से हराकर सीरीज में वापसी की थी। इसके साथ ही टीम इंडिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी जगह बना ली है।

WTC को फाइनल में होंगे दोनों आमने-सामने

WTC का फाइनल 7 से 12 जुलाई को इंग्लैड के दी ओवल‘ में खेला जाना है। उसके बाद ही तय हो जाएगा कि टेस्ट में बेस्ट कौन है। हालांकि, आपको बता दें कि इससे पहले भी भारत WTC के फाइनल में पहुंचा था। उसमे न्यूजीलैंड ने भारत को हरा दिया था। लेकिन, इस बार भारत के पास पुरानी कड़वी यादों को भुलाने का अच्छा मौका होगा।

ये भी पढ़ें…

Parliament Session Adjourned: राहुल गांधी का लंदन में देश का अपमान करने पर संसद में बवाल, दोनों सदन कल तक के लिए स्थगित
WTC Final: भारत को हर हाल में जीतना होगा अहमदाबाद टेस्ट,अगर हुआ ड्रा तो होगी मुश्किल

 

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।