Parliament Session Adjourned: राहुल गांधी का लंदन में देश का अपमान करने पर संसद में बवाल, दोनों सदन कल तक के लिए स्थगित

Parliament Session Adjourned

Parliament Session Adjourned: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के लंदन में जाकर प्रधानमंत्री मोदी और देश के लोकतांत्रिक व्यवस्था का मखौल उड़ाने को लेकर भाजपा ने सदन में राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग की तभी कांग्रेस के सासंदों ने सदन में शोर मचाना शुरू कर दिया। कई बार आज दोनों सदनों को स्थगित करना पड़ा। उसके बाद भी कांग्रेस और भाजपा के सांसदों ने सदन को नहीं चलने दिया। जिसके बाद लोकसभा और राज्यसभा को कल के लिए स्थगित कर दिय़ा गया।

राजनाथ सिंह: राहुल गांधी को सदन से माफी मांगनी चाहिए

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के लंदन में जाकर प्रधानमंत्री मोदी और देश के लोकतांत्रिक व्यवस्था का मखौल उड़ाने को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि “राहुल गांधी, जो लोकसभा के सदस्य हैं, उन्होंने लंदन में जाकर भारत को बदनाम करने की कोशिश की है और कहा है कि भारत में लोकतांत्रिक व्यवस्था पूरी तरह से तहस-नहस हो रही है। उन्होंने यह भी कहा है कि विदेशी ताकतों को भारत के लोकतंत्र को बचाना चाहिए।”

उन्होंने आगे कहा कि “यह भारत की गरिमा और प्रतिष्ठा पर उन्होंने गहरी चोट पहुंचाने की कोशिश की है। मैं मांग करता हूं कि पूरे सदन के द्वारा उनके इस व्यवहार को condemn किया जाना चाहिए और अध्यक्षजी आपके द्वारा निर्देश दिया जाना चाहिए कि संसद के फोरम पर आकर वह इसके लिए क्षमा याचना करें।”

 

शशि थरूर: उन्हें मांफी मांगने की जरूरत नहीं है

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने राहुल गांधी के सदन में माफी मांगने को लेकर कहा कि “यह ओछी किस्म की राजनीति है..राहुल गांधी ने ऐसा नहीं कहा जिस पर उन पर आरोप लगाया जा रहा है। आप उनका बयान देख सकते हैं। मुझे यहां ऐसा कुछ नहीं दिखता जिससे उन्हें मांफी मांगने की जरूरत हो।” 

भाजपा सांसद राज्यवर्धन राठौर: भारत को बदनाम करने के लिए राहुल गांधी पूरी दुनिया में झूठ फैला रहे है

वहीं भाजपा सांसद राज्यवर्धन राठौर ने राहुल गांधी के विदेशों में जाकर देश के अपमान करने वाले बयान को लेकर कहा कि “कुछ ख़िलाड़ी ऐसे होते जो अपनी टीम के विरोध में काम करते, राहुल गांधी एक ऐसे ख़िलाड़ी हैं। भारत को बदनाम करने के लिए वह पूरी दुनिया में झूठ फैला रहे। वह देश, दुनिया के बारे में बात बाद में करें, पहले वे बताएं कि राजस्थान में ऐसे हाल क्यों हैं?”

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि “यह ओछी किस्म की राजनीति है..राहुल गांधी ने ऐसा नहीं कहा जिस पर उन पर आरोप लगाया जा रहा है। आप उनका बयान देख सकते हैं। मुझे यहां ऐसा कुछ नहीं दिखता जिससे उन्हें मांफी मांगने की जरूरत हो।”

पवन खेड़ा: अगर आप बबूल बोएंगे तो आम नहीं…

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा नें कहा कि “प्रधानमंत्री जी… अगर आप बबूल बोएंगे तो आम नहीं मिलेगा। जब आप विदेश में कह रहे थे कि भारत में पैदा होना ही एक दुर्भाग्य है, तब भी विश्व सुन रहा था और आप हंस रहे थे। प्रधानमंत्री जी, लोकतंत्र पर हमले आप करते हैं।”

ये भी पढ़ें…

Rahul Gandhi: केंद्रीय मंत्रियों ने राहुल गांधी का देश की बदनामी करने पर कसा तंज, कहा- “विदेशी जमीन पर किया भारतवासियों और सदन का अपमान”
Congress Attack On Pm Modi: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा- “पीएम मोदी देश को तानाशाह की तरह चला रहे है “

 

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।