Ind Vs Aus: रविवार को होगी भारत और ऑस्ट्रेलियाई टीम की कड़ाके की टक्कर, कैसी रहेगी पिच ,कैसा रहेगा मौसम का हाल क्या रहेगी प्लेइंग 11 पढ़िए पूरी रिपोर्ट

Ind Vs Aus

Ind Vs Aus: वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना अभियान शुरू करेगी। कल रविवार को चेन्नई के चेपॉक मैदान पर यह मुकाबला खेला जाएगा। यह भारत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया का भी पहला मैच होगा। भारतीय टीम ने दो बार वर्ल्ड कप का खिताब जीता है तो ऑस्ट्रेलिया सबसे ज्यादा 5 बार चैंपियन रह चुका है। पिछले वर्ल्ड कप में दोनों टीमों का सफर समेफाइनल में समाप्त हो गया था।
आपको बता दे भारत और ऑस्ट्रेलिया का यह मैच वर्ल्ड कप का पांचवा मैच होगा। यह मैच चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा।

आंकड़ों पर एक नजर

 

Ind Vs Aus: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे फॉर्मेट में कुल 149 मैच खेले गए हैं, जिनमें से भारत को 56 और ऑस्ट्रेलिया को 83 वनडे मैचों में जीत हासिल हुई है, जबकि 10 मैचों में कोई नतीजा नहीं निकल पाया था।

World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी

 

Ind Vs Aus: वहीं वर्ल्ड कप की बात करे तो दोनों टीमों का आमना-सामना कुल 12 बार हुआ है, जिनमें ऑस्ट्रेलिया ने 8 बार और भारत ने सिर्फ 4 बार जीत हासिल की है। इन रिकॉर्ड के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी है, लेकि्न इस वर्ल्ड कप में दोनों टीमों को विश्व विजेता बनने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। ऐसे में दोनों के बीच कांटे की टक्कर होने की उम्मीद है।

 

कैसी रहेगी पिच ?

 

एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई की पिच की अगर बात करें तो यहां की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों को सहयोग करती है। इस मैदान की पिच बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों के लिए संतुलित माना जाता है, जिसमें बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए हमेशा कुछ न कुछ रहता है। यह की विकेट आमतौर पर सूखी होता है और स्पिनरों को पकड़ प्रदान करता है। जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, यह थोड़ा धीमा हो जाता है, जिससे दूसरी पारी में स्ट्रोक रन बनाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। इसलिए टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करती है।

मौसम का पूर्वानुमान

 

इस मैच के दौरान चेन्नई का मौसम साफ रहने के आसार है। यहां का औसत तापमान 31 डिग्री सेल्सियस के करीब रहेगा, जबकि नमी 71 प्रतिशत तक होगी। हवा की रफ्तार लगभग 14 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी, वहीं वर्षा का अनुमान 50% है।

संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत: ईशान किशन, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, आर अश्विन, कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह।

ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), जोश हेजलवुड, एडम जम्पा।

Written By-Vineet Attri.

ये भी पढ़ें…

Bangladesh Vs Afg: बांग्लादेश ने की जीत से शुरुआत 6 विकेट से अफगानिस्तान को रौंदा
MP Election 2023: शिवराज सिंह चौहान का जनसभाओं में झलक रहा है दर्द, फिर से सीएम बनेंगे या नहीं?
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।