IND vs SA Test Series: अभिमन्यु ईश्वरन को टीम में मिला मौका, रिंकु सिंह को भी भारत ए की टीम में किया गया शामिल

IND vs SA Test Series

IND vs SA Test Series: 26 दिसंबर से भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज होने वाला है। बता दें कि ऋतुराज गायकवाड़ घायल होने की वजह से सीरीज से बाहर हो गए है और गायकवाड़ की जगह अभिमन्यू ईश्वरन को टीम में मौका मिला है। घरेलू मैचों में अभिमन्यू का फार्म जबरदस्त चल रहा है। इसका ही परिणाम है कि दो टैस्ट मौैचों की सीरीज में शामिल करके चयनकर्ताओं ने उनको इनाम दिया है। इश्वरन को पहले चयनकर्ताओं ने इंडिया ए टीम में शामिल किया था।

रिकू सिंह को भी मिला इनाम

IND vs SA Test Series: धाकड़ फार्म में चल रहे रिकू सिंह को भी इनाम मिला और उनको भारत की ए टीम में शामिल किया गया। आजिंक्य रहाणे को टैस्ट टीम में जगह नहीं मिली है। उनका फार्म कुछ ज्यादा ठीक नहीं चल रहा था। दो टेस्ट मैचों में दो परियों में ही बैटिंग करने का मौका मिला था महज 11 रन ही बना सके थे। पुजारा को भी टीम से बाहर कर दिया है। वो भी लंबे समय से आउट ऑफ फार्म चल रहे थे। केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और जसप्रीत बुमराह की डेढ़ साल बाद टेस्ट टीम में वापसी हुई है। श्रेयस ने पिछला टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इसी साल मार्च में खेला था।

IND vs SA Test Series: भारत की टेस्ट टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, मो. शमी, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा।

 

दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ चार दिवसीय मैच के लिए भारत ए की टीम : अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, सरफराज खान, तिलक वर्मा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, अवेश खान, नवदीप सैनी, आकाश दीप, विधाथ कवरप्पा, मानव सुथार, रिंकू सिंह।

ये भी पढ़ें…

Vivek Bindra: मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा के खिलाफ दर्ज हुई FIR, पत्नी के भाई ने लगाए आरोप
26 January Chief Guest: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों होगें गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।