26 January Chief Guest: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों होगें गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि

26 January Chief Guest: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों अगले साल 2024 में 26 जनवरी को भारत की राजधानी नई दिल्ली में होने वाले गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे। भारत की तरफ से फ्रांस के राष्ट्रपति को गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने के लिए न्योता भेजा गया था। जिसको फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने स्वीकार कर लिया है। आपको बता दें कि पिछले साल भारत के पीएम नरेंद्र मोदी भी फ्रेंच नेशनल डे में ‘गेस्ट ऑफ ऑनर’ रहे थे।

26 January Chief Guest: आपको बता दें कि, भारत ने अगले वर्ष जनवरी में क्वाड नेताओं के शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने के तहत गणतंत्र दिवस समारोह के लिए राष्ट्रपति बाइडन को आमंत्रित किया था। हालांकि, उन्होंने कुछ कारणों के चलते जनवरी में यहां आने में असमर्थता जताई। इसके बाद फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों को गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया।

छठी बार फ्रांसीसी नेता गणतंत्र दिवस समारोह में होंगे मुख्य अतिथि

26 January Chief Guest:आपको बता दें कि छठी बार फ्रांसीसी नेता दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। इमैनुअल मैक्रों से पहले, पूर्व फ्रांसीसी प्रधानमंत्री जैक्स शिराक 1976 और 1998 में भारत के गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि रह चुके है। पूर्व राष्ट्रपति वालेरी गिस्कार्ड डी-एस्टिंग 1980 में , निकोलस सरकोजी 2008 में और फ्रेंकोइस ओलांद 2016 में बतौर मुख्य अतिथि आए थे।

26 January Chief Guest:आपको बता दें कि भारत हर साल अपने गणतंत्र दिवस समारोह पर विदेशी राजनेताओं को शामिल होने के लिए आमंत्रित करता है। भारत में मात्र दो मौके ऐसे थे, 2021 और 2022 जब कोरोना महामारी के कारण गणतंत्र दिवस समारोह में किसी को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित नहीं किया गया था। साल 2023 में मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी भारत के गणतंत्र दिवस परेड के मुख्य अतिथि थे।

26 January Chief Guest: आपका स्वागत करने के लिए उत्सुक हूं-पीएम मोदी

26 January Chief Guest: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मैक्रों को एक संदेश में कहा कि भारत गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में उनका स्वागत करने के लिए उत्सुक है। पीएम का यह बयान मैक्रों द्वारा अपनी भागीदारी की पुष्टि करने के बाद सोशल मीडिया पर आया। पीएम ने लिखा, मेरे प्रिय मित्र राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, हम 75वें गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में आपका स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं।

26 January Chief Guest: हम भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी और लोकतांत्रिक मूल्यों में साझा विश्वास का भी जश्न मनाएंगे। मैक्रों ने जवाब दिया, आपके निमंत्रण के लिए धन्यवाद मेरे प्रिय मित्र नरेंद्र मोदी। आपके गणतंत्र दिवस पर मैं आपके साथ जश्न मनाने के लिए भारत में रहूंगा।

Written By:Vineet Attri

ये भी पढ़ें…

Rahul Gandhi: कांग्रेस सांसद पर भड़के अनुराग ठाकुर, अपरिपक्व है राहुल गांधी; उनका आचरण शर्मनाक
Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा पर बोले पीएम मोदी, 22 जनवरी मेरे लिए खास दिन

 

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।