World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 के लिए आईसीसी ने किया बड़ा ऐलान, विजेता टीम को मिलेंगे इतने करोड़ रूपये पढ़िए पूूरी रिपोर्ट

World Cup 2023:  इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने भारत में 5 अक्टूबर से शुरू हो रहे आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के लिए प्राइज मनी विजेता टीम 4 मिलियन अमेरिकी डॉलर का की इनानी राशि मिलेगी। भारतीय करेंसी में अगर बात की जाए तो चैंपियन बनने वाली टीम को 33 करोड़ रुपए मिलेंगे।

उपविजेता टीम को मिलेंगे इतने करोड़

World Cup 2023: विश्व कप का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा। फाइनल में हारने वाली टीम को इनामी राशि के रूप में 16.59 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। इसके अलावा दो सेमीफाइनल मुकाबलों में हारने वाली टीमों को 6.63 करोड़ रुपये की इनामी राशि मिलेगी। साथ ही ग्रुप स्टेज के मुकाबले जीतने वाली टीमों को 33.17 लाख रुपये और नॉक आउट में जगह न बना पाने वाली टीमों को 82.94 लाख रुपये की पुरस्कार राशि मिलेगी।

10 टीमों के बीच होगी भिड़ंत

World Cup 2023: विश्व कप भारत में पांच अक्टूबर से 19 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा। इसमें 45 लीग मैच और तीन नॉकआउट मैच होंगे। वनडे विश्व कप के 13वें सीजन में 10 टीमें ट्रॉफी के लिए एक दूसरे से मुकाबला करेंगी। भारत पहली बार अकेले टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है। मेजबान होने के नाते भारत ने सीधे विश्व कप के लिए क्वालिफाई किया।

इसके अलावा न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, बांग्लादेश, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका ने सुपर लीग से जगह बनाई। श्रीलंका और नीदरलैंड को क्वालीफायर में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी, जबकि वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम इस बार विश्व के लिए जगह नहीं बना पाई।

World Cup 2023: आइयें चार्ट के जरिये जानते है कैसे बंटेगी टोटल प्राइस मनी

विनर टीम: 4,000,000 डॉलर

रनर अप: 2,000,000 डॉलर

सेमी-फ़ाइनल में हारने वाली दो टीमों को: 800,000 डॉलर

ग्रुप चरण के बाद बाहर होने वाली टीमें को : 100,000 डॉलर

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

Ind Vs Australia: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहले वन डे मुकाबले में 5 विकेट से रौंदा,शमी ने झटके 5 विकेट
Ramesh Bidhuri: चंद्रयान 3 की सफलता की चर्चा पर बीजेपी सांसद ने बीएसपी सांसद पर किए विवादास्पद टिप्पणी

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।