IPL 2023: वीरेंद्र सहवाग ने की भविष्यवाणी, कहा- “तुरुप का इक्का साबित होंगे राशिद खान”

IPL 2023

IPL 2023: आईपीएल में गत चैंपियन गुजरात टाइटन्स और चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम  बहुप्रतीक्षित क्वालीफायर 1 की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार है। दर्शकों को भी इस मैच का बेसब्री से इंतजार है।

दोनों टीमों ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल 2023 के शुरुआती मुकाबले में हॉर्न बजाए जहां हार्दिक पांड्या एंड कंपनी ने घर में खेले गए पहले मैच में ही 5 विकेट से धोनी की टीम को मात दी थी।

IPL 2023: धोनी और हार्दिक पांड्या के बीच में देखने को मिल सकती है नोक-झोक

Virendra Sehwag: CSK और GT दोनों ही IPL 2023 के पहले क्वालीफायर 1 के मुकाबले में पूरी ताकत से मैदान में उतरने के लिए तैयार है। दर्शकों को धोनी और हार्दिक पांड्या के बीच में नोक-झोक भी देखने को मिल सकती है। हालांकि, वो मैदान और मैदान के बाहर भी बहुत अच्छे दोस्त है। CSK के बल्लेबाज राशिद खान का सामना कैसे करते है ये देखने वाली बात है।

Virendra Sehwag: अगर उन्हें विकेट चाहिए तो GT उन्हें लाती हैं

सहवाग ने कहा, “राशिद खान गुजरात के लिए तुरुप का इक्का है अगर उन्हें विकेट चाहिए तो वो उन्हें लाते हैं। और फिर जिस तरह से हार्दिक ने राशिद का इस्तेमाल किया है वह काबिले तारीफ है। राशिद को साझेदारी तोड़ना पसंद है और अब वह अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर इस सीजन के सबसे सफल गेंदबाज बन गए हैं।”

IPL 2023: गौरतलब है कि अफगानिस्तान टीम के स्पिनर राशिद खान टीम और उनके साथी मोहम्मद शमी दोनों ने ही अबतक 14 मैचों में 24 विकेट लिए और वो दोनों ही मौजूदा लीग में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। दोनों के पास अभी संयुक्त रूप से पर्पल केप हैं।

Written By-Vineet Attri.

ये भी पढ़ें…

IPL 2023: डिफेंडिंग चैम्पियन GT और CSK के बीच चैन्नई में होगा पहला क्वालीफायर मैच
Welcome Modi: धरती से लेकर आसमान तक देखेने को मिला PM मोदी का जलवा, स्वागत में लिखा ‘वेलकम मोदी’
By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।