IPL 2024: चेपॉक में सीएसके ने आरसीबी को 6 विकेट से चटाई धूल,आरसीबी का शीर्ष क्रम हुआ ढेर

IPL 2024: डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने IPL 2024 में जीत से आगाज किया है। सीएसके ने सीजन के पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 6 विकेट से मैच हराया दिया है। आरसीबी से मिले 174 रन के लक्ष्य को सीएसके ने महज 4 विकेट खोकर 18.4 ओवर में हासिल कर लिया। CSK की इस जीत के हीरो शिवम दुबे और रवींद्र जडेजा रहे जिन्होंने 66 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी कर अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

IPL 2024: आरसीबी के 173 रनों का पीछा करते हुए रचिन रवींद्र और ऋतुराज गायकवाड़ ने सीएसके को धमाकेदार शुरुआत दी। लेकिन बड़ा स्कोर नहीं बना सके। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ 15 रन जबकि रचिन रवींद्र 37 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। डेरिल मिचेल 22 रन और अजिंक्या रहाणे 27 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद इम्पैक्ट प्लेयर के रुप में आए शिवम दुबे ने रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर पारी को संभाला और 66 रनों साझेदारी करते हुए टीम को पहले ही मैच में शानदार जीत दिला दी।

IPL 2024: शिवम दुबे 34 रन और रवींद्र जडेजा 25 रन बनाकर नाबाद वापस लौटे।आरसीबी के लिए कैमरों ग्रीन ने सबसे जायदा 2 विकेट लिए थे जबकि यश दलाल और करन शर्मा ने 1- 1 सलफता प्राप्त की।सीएसके के मुस्तफिजुर रहमान को शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

एक नजर आरसीबी की पारी पर

IPL 2024: आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैलसा लिया।ओपनिंग करने आए फाफ और विराट कोहली ने टीम को अच्छी शुरुआत दी थी। लेकिन तेज खेलने के चक्कर में फाफ डु प्लेसिस 35 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उसके बाद बैटिंग करने आए रजत पाटीदार और ग्लेन मैक्सवेल बिना खाता खोले आउट हो गए। और टीम पर संकटों का पहाड़ टूट पड़ा। उसके बाद कोहली ने ग्रीन के साथ पारी को आगे बढ़ाया। जैसे की कोहली ने बड़े शॉट खेलने स्टार्ट ही किए थे।

वो अपना विकेट गबाह बैठे। कोहली ने 21 रनों का योगदान दिया। उसके बाद ग्रीन भी 18 रन बनाकर चलते बने। जब ग्रीन आउट हुए थे तब आरसीबी का स्कोर 11.4 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 78 रन था।
उसके बाद बल्लेबाजी करने आए अनुज रावत और दिनेश कार्तिक ने पारी को संभाला दोनो ने टीम के लिए 95 रनों की शानदार साझेदारी की। विकेटकीपर बल्लेबाज अनुज रावत ने 48 जबकि दिनेश कार्तिक ने 38 रनों का योगदान दिया था।

सीएसके के लिए सबसे ज्यादा मुस्तफिजुर रहमान ने 4 विकेट लिए। दीपक चाहर ने 1 विकेट हासिल किया। जबकि 1 बल्लेबाज रन आउट हुआ।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

चेननई सुपरकिंग्‍स की प्‍लेइंग इलेवन

IPL 2024:ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, रवींद्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, महेश थीक्षाना, मुस्तफिजुर रहमान, तुषार देशपांडे

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग इलेवन

IPL 2024:फाफ डू प्लेसी ( कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अनुज रावत, कर्ण शर्मा, अल्ज़ारी जोसेफ, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

PM Modi In Bhutan: पीएम का ‘रेड कार्पेट’ पर हुआ स्वागत, 45 km तक सड़क के दोनों तरफ कतार में खड़े रहे लोग
IPL 2024: इस साल रोहित, धोनी और विराट नहीं संभालेंगे टीम की कमान, इनकी जगह ये होंगे नए कप्तान

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।