IPL 2024: IPL के दूसरे मैच में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की होगी टक्कर, महामुकाबले से पहले जानें पिच-वेदर रिपोर्ट

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के आज सुपर सैटरडे में डबल डेकर मुकाबले खेले जाएंगे। आईपीएल सीजन 17 का दूसरा मुकाबला और सुपर सैटरडे के डबल डेकर मुकाबले का पहला मुकबाला पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम चंडीगढ़ में खेला जाएगा। दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स दोनों ही पिछले सत्र के खराब प्रदर्शन को भुलाकर मैदान पर उतरेंगे।

IPL 2024:आपको बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत लगभग डेढ़ साल बाद मैदान पर वापसी कर रहे हैं। पंजाब किंग्स पहली बार अपने नए घरेलू मैदान पर मैच खेलेगी। मैच दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगा। वहीं, दोनों टीमों के कप्तान दोपहर तीन बजे टॉस के लिए मैदान पर आएंगे।

पिच रिपोर्ट

IPL 2024: मुल्लांपुर के महाराजा यादविंदर सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में पहली बार आईपीएल का मुकाबला आज 23 मार्च 2024 को खेला जाएगा। मुल्लांपुर की पिच पेसर्स और स्पिनर्स दोनों के लिए मददगार रहती है। बल्लेबाजों को इस ग्राउंड पर बल्लेबाजी करने में थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

आपको बता दें कि इस ग्राउंड पर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान कुल 23 T-20 मैच खेले गए है, जिसमें पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 15 मैच और बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने 8 मैचों में जीत हासिल की है। यहां पहली पारी का औसत 148 रन का रहा है। इस मैदान पर टॉस जीतकर टीम पहले बैटिंग करना चाहेंगी।

वेदर रिपोर्ट

IPL 2024: वेदर डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, आज शनिवार को चंडीगढ़ शहर का तापमान दिन के दौरान 34 डिग्री सेल्सियस और रात में 19 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ जाएगा। दिन में आसमान साफ रहेगा लेकिन रात में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। दिन और रात में बारिश होने की संभावना बिल्कुल भी नहीं है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

IPL 2024: पंजाब किंग्स- शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), ऋषि धवन, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह

दिल्ली कैपिटल्स- डेविड वार्नर, पृथ्वी शॉ, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, अभिषेक पोरेल, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्टजे, मुकेश कुमार, खलील अहमद

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

IPL 2024: चेपॉक में सीएसके ने आरसीबी को 6 विकेट से चटाई धूल,आरसीबी का शीर्ष क्रम हुआ ढेर
PM Modi In Bhutan: पीएम का ‘रेड कार्पेट’ पर हुआ स्वागत, 45 km तक सड़क के दोनों तरफ कतार में खड़े रहे लोग

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।