IPL 2024:आज भिड़ेंगे लखनऊ के नवाब और चेन्नई के थाला जानें हेड टू हेड आंकड़े और पिच का मिजाज?

IPL 2024:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 39 वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर ज्वाइंट्स के बीच चेन्नई के होम ग्राउंड एमए चिंदबरम स्टेडियम चेन्नई में भारतीय समयानुसार 7:30 बजे से खेला जाएगा।चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ और लखनऊ सुपर ज्वाइंट्स की कप्तानी केएल राहुल कर रहे हैं।

प्वॉइंट्स टेबल में दोनों टीमें कहां है…

IPL 2024:चेन्नई सुपर किंग्स 7 मैचों में 8 प्वॉइंट्स के साथ चौथे स्थान पर काबिज है। वहीं, केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ 7 मैचों में 8 प्वाइंट्स के साथ पांचवें स्थान पर है। ऐसे में आज दोनों ही टीम के बीच होने वाला ये मुकाबला काफी अहम माना जा रहा है।

 

पिच रिपोर्ट

IPL 2024:चेन्नई की पिच आमतौर पर बल्लेबाजों के लिए मददगार होती है, लेकिन स्पिनर्स भी यहां काफी हद तक परिस्थितियों का फायदा उठाते देखे गए हैं। इसलिए इस मैदान पर हर बार हाई स्कोरिंग मैच हो ऐसा पक्का नहीं है। हालांकि यहां पर बॉल बैट पर सीधे आसानी से नहीं आती, इसलिए बल्लेबाज ज्यादा बड़े शॉट नहीं खेल पाते हैं। वहीं अगर टॉस की बात करें तो जो भी टीम टॉस जीतेगी, संभावना है कि पहले गेंदबाजी का फैसला कर सकती है, क्योंकि टारगेट का पीछा करना यहां कुछ आसान होता है।

 

हेड टू हेड आंकड़े

IPL 2024:चेन्नई और लखनऊ के बीच आईपीएल में 4 मैच खेले गए हैं। जिसमें से लखनऊ में 2 मैच और चेन्नई ने एक मैच जीता है। जबकि 1 मैच टाई रहा है। लखनऊ के खिलाफ चेन्नई का उच्चतम स्कोर 217 रन है। चेन्नई के खिलाफ लखनऊ का उच्चतम स्कोर 211 रन है।

कुल मैच: 4
लखनऊ जीता: 2
चेन्नई जीता: 1
बेनतीजा: 1

वेदर रिपोर्ट

IPL 2024:चेन्नई में आज का तापमान 34 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है। जो मैच के समय गिरकर 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच जाएगा। हालांकि, खिलाड़ियों को और ज्यादा गर्मी का अहसास होगा, क्योंकि आर्द्रता लगभग 80% रहेगी। आज चेन्नई में बारिश की कोई संभावना नहीं है। फैंस को पूरा पैसा वसूल मुकाबला देखने को मिलेगा।

 

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

IPL 2024:लखनऊ सुपर जायंट्स: क्विंटन डिकॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, क्रुणाल पंड्या, मैट हेनरी, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, यश ठाकुर

इम्पैक्ट प्लेयर: अर्शिKLन कुलकर्णी, कृष्णप्पा गौतम, युद्धवीर सिंह, मणिमारन सिद्धार्थ, अरशद खान

चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्ताफिजुर रहमान, मथीशा पथिराना

इम्पैक्ट प्लेयर : समीर रिजवी, शार्दुल ठाकुर, शेख रशीद, निशांत सिंधु, मिचेल सेंटनर

Written By- Vineet Attri.

ये भी पढ़ें…

IPL 2024:राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को 9 विकेट से धोया, यशस्वी जायसवाल ने ठोका नाबाद शतक
IPL 2024: आज जयपुर में राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच भिड़ंत, जानें हेड टू हेड आंकड़े और पिच का मिजाज?

By Poline Barnard