IPL 2024:राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को 9 विकेट से धोया, यशस्वी जायसवाल ने ठोका नाबाद शतक

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 38 वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच राजस्थान के होम ग्राउंड सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में खेला गया।

IPL 2024: मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 179 रन बनाए। इसके जवाब में राजस्थान ने 18.4 ओवर में एक विकेट खोकर 183 रन बनाकर नौ विकेट से मुकाबला जीत लिया।

प्वॉइंट्स टेबल में दोनों टीमें कहां है…

IPL 2024: राजस्थान रॉयल्स 8 मैचों में 14 प्वॉइंट्स के साथ नंबरवन पर बनी हुई है। वहीं, हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस 8 मैचों में 6 प्वाइंट्स के साथ सातवें पायदान पर है।

जायसवाल-सैमसन के बीच हुई शतकीय साझेदारी

IPL 2024: मुंबई इंडियंस से मिले 180 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत अच्छी हुई। राजस्थान की सलामी जोड़ी यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर के बीच पहले विकेट के लिए 74 रनों की शानदार दमदार साझेदारी हुई। बारिश से प्रभावित इस मैच में पीयूष चावला ने जोस बटलर को सातवें ओवर में शिकार बनाया। पिछले मैच के विजेता रहे बटलर ने मुंबई के खिलाफ छह चौकों की मदद से 35 रन बनाए।
इसके बाद मोर्चा संजू सैमसन ने संभाला जिन्होंने जायसवाल के साथ 109 रनों की विशाल साझेदारी निभाई और टीम को जीत दिलाई।

राजस्थान के युवा बल्लेबाज जायसवाल ने 59 गेंदों पर शतक लगाया। आपको बता दें कि जायसवाल का यह इस सीजन का पहला शतक है। इसके अलावा उनके आईपीएल करियर का दूसरा शतक है। 22 वर्षीय बल्लेबाज ने इस मैच में 60 गेंदों का सामना करते हुए नौ चौकों और सात छक्कों की मदद से 104 रन बनाए। वहीं, सैमसन ने दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 38 रन बनाए। दोनों बल्लेबाज अंत तक नाबाद रहे।

मुंबई की ओर से महज एक सफलता पीयूष चावला को मिली। जबकि मुंबई के किसी और गेंदबाज को कोई विकेट नहीं मिला।

मुंबई की हुई खराब शुरुआत

 

IPL 2024: टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करने वाली मुंबई इंडियंस की शुरुआत बेहद खराब रही। ओपनिंग करने आए ईशान किशन और रोहित शर्मा सस्ते में पवेलियन लौट गए। ईशान किशन बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। वहीं, रोहित शर्मा 6 रन बनाकर आउट हो गए। उनके बाद बल्लेबाजी करने आए सूर्या कुमार यादव भी 10 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए। मुंबई इंडियंस की ओर से तिलक वर्मा ने 65 जबकि निहाल वढेरा ने 49 रन बनाए। मोहम्मद नबी 23 रन बनाकर आउट हो गए। मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या 10 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए। वहीं, टिम डेविड भी महज 3 रन बनाकर आउट हो गए। गेराल्ड कोएत्ज़ी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। वहीं, पीयूष चावला 1 और जसप्रीत बुमराह 2 रन बनाकर नाबाद रहे।

राजस्थान रॉयल्स की तरफ से संदीप शर्मा ने सबसे ज्यादा पांच विकेट चटकाए। वहीं, ट्रेंट बोल्ट को 2 सफलता हाथ लगी। आवेश खान और पियूष चावला को एक एक सफलता हाथ लगी।

 

किसे मिला मैन ऑफ द मैच?

IPL 2024: राजस्थान के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच के अवार्ड से नवाजा गया।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

IPL 2024: मुंबई इंडियंस : ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, नेहल वढेरा, मोहम्मद नबी, गेराल्ड कोएत्ज़ी, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह

इम्पैक्ट सब: नुवान तुषारा, आकाश मधवाल, नमन धीर, शम्स मुलानी, डेवॉल्ड ब्रेविस।

राजस्थान रॉयल्स : यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल

इम्पैक्ट सब: जोस बटलर, केशव महाराज, शुभम दुबे, नवदीप सैनी, टॉम कोहलर-कैडमोर।

Written By- Vineet Attri.

ये भी पढ़ें…

IPL 2024: आज जयपुर में राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच भिड़ंत, जानें हेड टू हेड आंकड़े और पिच का मिजाज?
IPL 2024: लो स्कोरिंग मुकबालें में गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स को 3 विकेट से दी मात

By Poline Barnard