Japan Pm Attack: जापान में प्रधानमंत्री किशिदा पर फेंका गया पाइप बम, बाल-बाल बचे पीएम

Japan Pm Attack

Japan Pm Attack: जापान के प्रधान मंत्री फुमियो किशिदा पर रैली में सुबह जानलेवा हमला हुआ।उनकी रैली में स्मोक बम से धमाका किया गया। धमाके की आवाज सुनते ही लोगो में अफरा-तफरी मच गई।बताया गया है कि यह वाकायामा शहर में एक व्यक्ति ने पाइप बम फेंका।सुरक्षा बलो ने PM को तुरंत ही सुरक्षित निकाल लिया। वही, संदिग्ध हमलावर को पकड़ लिया गया।

Japan Pm Attack: घटना का एक वीडीयो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें भीड़ को इधर-उधर बदहवास भागते हुए देखा जा सकता है।पुलिसवालों को भी एक व्यक्ति को पकड़ कर उस पर काबू पाते हुए देखा गया। बताया गया है कि घटना में पीएम को कोई चोट नही आई है। वे एक कार्यक्रम में अपनी लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के एक उम्मीदवार के समर्थन में यहां भाषण देने आए थे।

Japan Pm Attack: फिलहाल हमला करने वाले की पहचान नहीं हो सकी

Japan Pm Attack: पुलिस ने अभी हमला करने वाले की कोई पहचान नहीं दी है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा है कि अभी हमलावर की पहचान नहीं की जा सकी है लेकिन हमने उसे गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।इसके बाद ही पता चल सकेगा कि वो कौन है और उसने हमला क्यों किया।

जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की हो चुकी है हत्या

नौ महीने पहले ही जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की हत्या भी सभा को सम्बोधित करते हुए की गई थी। शिंजो आबे पर जुलाई 2022 को यह हमला एक व्यक्ति ने घर में बनी बंदूक से किया था। जिससे पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की हत्या हो गई।

Written By- Swati Singh.

ये भी पढ़ें…

KKR Vs SRH: हैरी ब्रूक के तूफान में उड़ा कोलकाता, 23 रन से गंवाया मैच, काम नहीं आई नीतीश की शानदार पारी
Asad Ahmed Encounter: असद अहमद को किया गया ‘सुपुर्द-ए-ख़ाक’, अतीक अहमद ने कहा-“मैं दुनिया का सबसे बदनसीब बाप”

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।