केजरीवाल की दिन में 2.30 बजे PMLA कोर्ट में होगी पेशी, ED मांगेगी 10 दिन की रिमांड

केजरीवाल

दिल्ली के सीएम केजरीवाल को आज शुक्रवार 2.30 बजे PMLA कोर्ट में पेशी होगी। ED की कोशिश रहेगी की कोर्ट से केजरीवाल की 10 दिन की रिमांड मांगेगी। केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ SC में अर्जी लगाई थी लेकिन उनके वकीलों ने उनको राय दी की वो अपनी अर्जी वापस लेले। जिसके बाद केजरीवाल के वकील अव लोअर कोर्ट में अपनी बात रखेंगे।

दोनो पक्षो की दलील सुनने के बाद फैसला करेगी कोर्ट

ED की तरफ से रिमांड के लिए दलील पेश की जाएगी उसके लिए ED ने कमर कस ली है। Ed के अधिकारी रिमांड पेपर को लेकर पूरी तैयारी कर ली है। उम्मीद के मुताबिक ED को रिमांड मिल भी जाएगी। लेकिन, कितने दिन की मिलेगी इस पर कोर्ट दोनो पक्षो की दलील सुनने के बाद फैसला करेगी।

रात 9.15 बजे ED ने केजरीवाल को निवास से किया था गिरफ्तार

आपको बता दे केजरीवाल को आवकारी घोटाले के मामले में ED ने लगातार समन पर समन भेजे थे। केजरीवाल ने इन सब समन को अवैध करार देते हुए ED के सामने पेश होने से इंकार कर दिया था। 9 समन के बाद बीत गुरुवार (21 मार्च)  रात 9.15 बजे ED ने उनके निवास से गिरफ्तार कर लिया था।

ये भी पढ़ें…

Cm Arvind Kejriwal: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को ED ने गिरफ्तार किया, जेल से चलाएंगे सरकार
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।