Badaun: पुलिस ने साजिद को बताया मानसिक रोगी, परिजन बोले पुलिस हत्यारे को छिपा रही..

Badaun

Badaun: उत्तर प्रदेश के बदायूं में दो मासूम बच्चों की निर्मम हत्या के बाद पुलिस ने हत्यारे साजिद का एनकाउंटर कर दिया था। उसके बाद साजिद के भाई जावेद जिस पर 25 हजार का ईमान था उसको भी कल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दो हत्यायाओं के दोनों कातिलों को आला ए कतल बरामद कर लिए गए है। फिर भी इस मर्डर केस का पर्दा साफ नहीं हुआ है। जावेद की गिरफ्तारी के बाद आनन फानन में बंदायूँ के एसएसपी आलोक प्रियदर्शी ने प्रेस कांफ्रेंस कर साजिद को मानसिक बीमार बताया है।

Badaun: साजिद को बताया मानसिक बीमार

एसएसपी ने साजिद को मानसिक बीमार बताया हैं। उन्होंने बताया है कि साजिद एक मानसिक बीमारी के ग्रसित था। जिसमें वो अग्रेसिव हो जाता था। ये सब पुलिस को हत्यारे साजिद के भाई जावेद ने बताया है। जावेद ने बताया है कि साजिद इस बीमारी के चलते उग्र हो जाता है। और उसको काबू में कर पाना बड़ा ही मुश्किल हो जाता था।

पुलिस की पुष्टि से परिजन नहीं संतुष्ट

दो मासूम बच्चों की हत्या का जो पुलिस ने खुलासा किया है। उससे परिजन संतुष्ट नहीं हैं। बच्चों के पिता विनोद कुमार और दादी मुन्नी देवी और मां संगीता ने कहा है कि हत्यारे साजिद का मानसिक रूप से बीमार बताना बिकुल गलत है क्योंकि साजिद डेली तमाम बच्चों और लोगों के बाल कट करता था। अगर वो मानसिक रूप से अस्वस्थ था तो वो बाल कैसे कट कर देता था। वो यहां पिछले 10 सालों से बाल कट करने का काम कर रहा था। अगर वो मानसिक रोगी था तो उसने अब से पहले किसी और की गर्दन क्यों नहीं कट की। कभी तो कोई ऐसी घटना करता जिससे लगता की वो मानसिक रोगी था।

पिता बोले पुलिस जावेद से आरोपी का नाम उगलवाए

पिता विनोद कुमार का कहना है कि जावेद ने ऐसा हत्याकांड क्यों किया है। ये राज खुलना बेहद जरूरी है। अगर पुलिस जावेद का भी एनकाउंटर कर देगी दो राज कैसे खुलेगा। और मुख्य आरोपी का पता भी नहीं चलेगा। ये बात विनोद ने जब कही है। जब जावेद ने बरेली में आत्म समर्पण कर दिया था।

अपने दो मासूम बच्चों की हत्या के बाद मां संगीता ने कहा है कि बच्चों को खोने का दर्द कोई मेरे जाने कि औलाद को खोने का दर्द क्या होता है। और वह यह सब बोल कर रो पड़ती हैं। उन्होंने आगे कहा है कि वह आज भी अनभिज्ञ हैं कि उनके बच्चों को क्यों मार दिया गया। आखिर पुलिस लोगों को क्यों गुमराह कर रही है। उन्हें न्याय चाहिए। पुलिस कैसे देगी, यह पुलिस जाने।

दादी बोली मानसिक रोगी बताकर छिपाई जा रही हत्या की वजह

हत्यारे साजिद द्वारा दो मासूम बच्चों की जान लेने के बाद बच्चों की होमगार्ड दादी मुन्नी देवी का कहना है कि आरोपी साजिद को मानसिक रोगी बताकर हत्या की वजह छिपाई जा रही है। पहले पुलिस का बयान था कि केवल साजिद ने ही घटना को अंजाम दिया था, लेकिन अब पुलिस बता रही है कि जावेद भी वारदात में शामिल था। पुलिस अपने हिसाब से कर रही है और हत्या की वजह पर पर्दा डालने की कोशिश कर रही है।

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

Cm Arvind Kejriwal: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को ED ने गिरफ्तार किया, जेल से चलाएंगे सरकार

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।