Keral: पीएम मोदी ने डिजिटल साइंस पार्क की रखी आधारशिला, कई परियोजनाओं को किया देश को समर्पित,कहा-“केरल का विकास होगा तो भारत का विकास…”

Keral

Keral: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तिरुवनंतपुरम में डिजिटल साइंस पार्क की आधारशिला रखी और साथ ही कोच्चि वाटर मेट्रो एवं विभिन्न रेल परियोजनाओं को देश को समर्पित किया। इसके बाद पीएम मोदी ने तिरुवनंतपुरम में वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

पीएम मोदी: केरल बहुत ही जागरूक, समझदार और शिक्षित लोगों का प्रदेश

पीएम ने ये भा कहा कि “सड़क हो, रेल हो, ये अमीर-गरीब, जाति-मत-पंथ का भेद नहीं करते। सभी इसका उपयोग करते हैं। यही सही विकास है। यही एक भारत श्रेष्ठ भारत के भाव को सशक्त करता है और यही हम आज भारत में होते हुए देख रहे हैं।”

Keral: केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव: रेलवे और केरल के लिए PM मोदी का विजन
Keral: तिरुवनंतपुरम में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि जब हमने रेलवे स्टेशन के विकास की शुरुआत की थी तो हमने सोचा था कि हम आधुनिक तरह के भवन बनाएं। लेकिन, PM मोदी ने कहा कि आज आप जो भी डिजाइन करेंगे वह अगले 50 वर्षों के लिए लोगों की जरूरतों को पूरा करने में सक्षम होना चाहिए। यह रेलवे और केरल के लिए PM मोदी का विजन है।”
ये भी पढ़ें…
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।