Mathura: अपने सिर की इज्जत को योगी के नुमाइंदे ने कन्याओं के पैरों का बना दिया गहना

विधायक राजेश चौधरी

Mathura: आज बतायेंगे आपको ऐसे व्यक्ति की कहानी जिसे सुन आपका भी सिर उनके सम्मान में झुक जायेगा। अक्सर आपने देखा होगा कि गरीबों की लड़ाई लड़ने वाले देश के नेता कब-कब अमीर हो जातें हैं, पता ही नहीं चलता। लेकिन यहां कुछ ऐसा कि एक योगी के नुमाइंदे ने अपने सिर की इज्जत को ही गरीब कन्याओं के पैरों का गहना बना दिया।

क्या है पूरी कहानी?

यह पूरी कहानी उत्तर प्रदेश के मुखिया आदित्यनाथ योगी के नुमाइंदे से जुड़ी है। जिला मथुरा की विधानसभा मांट से भाजपा विधायक राजेश चौधरी ने विजय प्राप्त करने के बाद स्वागत समारोह का सिलसिला शुरू हो गया। मांट विधानसभा में जगह-जगह स्वागत समरोह हुए जो अब भी निरंतर जारी हैं। स्वागत में विधायक के सिर पर बांधे जाने वाले चांदी के मुकुटों की राजेश चौधरी ने पायल बनवानी शुरू कर दीं और गरीब कन्याओं के कन्यादान का पायलों को दान करने का निर्णय ले लिया।

विधायक राजेश चौधरी ने खबर इंडिया से बात करते हुए बताया, कि सन 2015 में पत्नी सुमन चौधरी को मांट विधानसभा के ब्लॉक नौहझील से पहली बार ब्लॉक प्रमुख चुना गया था। तभी से ही सम्मान में मिले मुकुटों को एकत्रित कर रहे थे। आगे बताया, कि जब इकट्ठे इन मुकुटों को देख लग रहा था। इनका क्या किया जाए, तभी खयाल आया और निर्णय लिया कि इन चांदी के मुकुट से कन्यादान के लिए पायल बनवाई जाएंगी।

Mathura: उन्होंने इन सभी मुकुटों से पायल बनवाने का काम प्रारंभ कर दिया है। राजेश चौधरी ने आगे ये भी बताया, कि कन्याओं के पैरों की शोभा उस मुकुट की बनी हुई पायल बनेंगी जिसमें हजारों लोगों का प्यार और आशीर्वाद छिपा हुआ है।

कौन हैं राजेश चौधरी?

Mathura: राजेश चौधरी चौधरी भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता व मथुरा की विधानसभा मांट से विधायक हैं। राजेश चौधरी शुरू से ही कर्मठ व बहुत मेहनती रहे हैं। जब कश्मीर में आतंक का खौफ चारों और पसरा हुआ था। तब राजेश चौधरी ने लाल चौक पर तिरंगा को फहराने कश्मीर पहुंचे थे। इनकी तमाम खूबियों को देखते हुए आदित्यनाथ योगी ने विधानसभा चुनाव 2022 में राजेश चौधरी पर भरोसा किया और उन्हें मांट विधानसभा टिकट दिया और राजेश चौधरी ने 8 बार के विधायक को हराकर भाजपा का झंडा विधानसभा में फहराया दिया।

ये भी पढ़ें..

Aligarh: प्राथमिक स्कूल में 17 बच्चों को पढ़ाने के लिए तीन शिक्षक, पांच प्रशिक्षु और भोजन बनाने के लिए एक रसोईया, वह भी समय से नहीं पहुंचते

गुलामी की कहानी: औरंगजेब ने कृष्ण जन्मभूमि को तोड़कर बनाया मेहराब, हिंदू स्कूलों और मंदिरों को करा दिया था ध्वस्त पढ़िए पूरी रिपोर्ट

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।