Kuldeep yadav: एशिया कप में कुलदीप ने चटकाए विकेट तो लोग बोले बाबा बागेश्वर की महिमा अपरम्पार

Kuldeep yadav

Kuldeep yadav: बागेश्वर धाम सरकार उर्फ धीरेंद्र शास्त्री के भक्तों में कई सेलेब्रिटी शामिल हैं। उनमें नेताओं से लेकर अभिनेता तक शामिल हैं। खिलाड़ियों से लेकर आम आदमी तक सब बाबा के भक्त है। उनमे एक खिलाड़ी ऐसा भी है जो कि टीम इंडिया का फिरकी गेंदबाज है और जो कि एशिया कप में धूम मचा रहा है और बकौल कुलदीप यादव का मानना है कि “जबसे उन्होंने बाबा के दर्शन किया है तब से ही उनकी परफार्मेंस में गजब की तेजी आयी है।”

 

Kuldeep yadav: कुलदीप यादव इंडियन टीम के चाइनामैन स्पिनर है। कुलदीप यादव इस टाइम एशिया कप में छाए हुए हैं। यादव जी अपनी बॉलिंग से एकदम गदर काट दे रहे हैं पाकिस्तान के खिलाफ 5 विकेट और श्रीलंका के खिलाफ 4 विकेट कुल मिलाकर पिछले दो मैच में कुलदीप 9 विकेट ले चुके हैं।

 

Kuldeep yadav: भारत की इन दोनो बड़ी जीत में कुलदीप यादव की गेंदबाजी का बड़ा योगदान रहा है। कुलदीप ने 25 रन देकर 5 विकेट पाकिस्तान के खिलाफ लिए और 43 रन देकर 4 विकेट श्रीलंका के खिलाफ लिए है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोग कुलदीप की इस परफॉर्मेंस को बागेश्वर के धीरेंद्र शास्त्री से जोड़ कर देखने लगे है। आपको बता दें कि जुलाई के महीने में कुलदीप यादव बागेश्वर धाम पहुंचे थे और बागेश्वर वाले बाबा से मिले थे जिसके बाद उनकी ये तस्वीर सामने आई थी, अब एशिया कप में कुलदीप ने अच्छा प्रदर्शन किया तो ये तस्वीर खूब जम कर वायरल हो रही है।

 

Kuldeep yadav: युजवेंद्र चहल और कुलदीप ने लगाई थी हाजिरी

 

बागेश्वर बाबा के दरबार में कई बड़े नेता और सेलिब्रिटी हाजिरी लगा चुके हैं इसी क्रम में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल ने भी बाबा के दरबार में हाजिरी लगाई दोनों ही खिलाड़ियों की तस्वीरें भी सामने आई थीं। इस दर्शन के कुछ हफ्ते बाद ही एशिया कप शुरू हो गया।

मैदान के बाद अब सोशल मीडिया पर कुलदीप का कहर

 

सोशल मीडिया पर बागेश्वर बाबा के समर्थक कुलदीप यादव की फोटो को खूब जमकर शेयर कर रहे हैं। कोई यूजर इसे बाबा का आशीर्वाद बता रहा है। तो कोई कह रहा हैं कि बागेश्वर बाबा की कृपा से कुलदीप लगातार चमक रहे हैं। वहीं कुछ लोग इसका विरोध भी कर रहे हैं, लोग कह रहे हैं कि जो खिलाड़ी दिन-रात मेहनत कर रहा है ये उसकी अपनी मेहनत है। इसका क्रेडिट किसी और को देना बिल्कुल गलत है। फिलहाल कुलदीप यादव और धीरेंद्र शास्त्री की इस फोटोज पर जमकर कमेंट्स हो रहे हैं।

 

कुलदीप यादव को क्या है टेंशन?

 

दरअसल कुलदीप की टेंशन के पीछे की वजह है उनकी बल्लेबाज़ी है। श्रीलंका के खिलाफ मैच में बैटिंग मिलने पर कुलदीप 0 पर आउट हो गए इसके बाद उन्होंने बैटिंग को लेकर अपनी परेशानी का खुलासा किया। स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कुलदीप ने कहा कि “मेरी बैटिंग अच्छी थी, लेकिन मुझे बहुत प्रेशर मिल रहा है, इसलिए मैं बैटिंग कर नहीं पा रहा हूं। मैं बॉलिंग से ज्यादा बैटिंग के बारे में सोच रहा हूं। मेरे दिमाग में इस टाइम वहीं चल रहा है, बॉलिंग के लिए इतना नहीं सोच रहा हूं जितना मैं अभी जितना बैटिंग के लिए सोच रहा हूं। बैटिंग का मुझे हर जगह से प्रेशर आ रहा है, चारों तरफ से आ रहा है। मैं बैटिंग कर ही नहीं पा रहा हूं। मैंने आज बोल दिया है कि मुझे बैटिंग के लिए नहीं बोलो यार… जब होगा बैटिंग कर लूंगा, बैटिंग अच्छी है, कर सकता हूं, पर इतना प्रेशर डालने से मेरी बैटिंग खराब हो रही है।”

कुलदीप यादव ने आगे कहा कि “बैटिंग में जब आप 2-3 बार फेल होते हैं तो फिर लोगों के बोलने पर आपका ध्यान भटकता है। मुझे थोड़ा रिलैक्स होना पड़ेगा, मैं अपनी बल्लेबाजी पर भी बहुत काम कर रहा हूं। क्योंकि वर्ल्ड कप नजदीक है और मैं चाहता हूं कि टीम को अपनी बल्लेबाजी के दम पर भी एक-दो मैच जिताऊं।”

Written By- Vineet Attri.

ये भी पढ़ें…

Asia Cup 2023: एशिया कप से बाहर होने की कगार पर पाकिस्तान,14 सितंबर को कोलंबो में हो सकती है भारी बारिश
IND VS SL: लो स्कोरिंग मैच में भारत ने श्रीलंका को 41 रनों से रौंदा, कुलदीप की फिरकी में फसे श्रीलंकाई गिरे औंधे मुंह
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।