Loksabha Election 2024: Mathura लोकसभा सीट से नामांकन के पहले Hema malini ने किया यमुना पूजन

Loksabha Election 2024

भाजपा सांसद और अभिनेत्री हेमा मालिनी ने आगामी Loksabha Election 2024 के लिए Mathura लोकसभा क्षेत्र से आज अपना नामांकन दाखिल किया। Hema Malini को बीजेपी ने मथुरा से लगातार तीसरी बार टिकट दिया है। साल 2014 और 2019 में हेमा मालिनी ने मथुरा लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया है। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ मौजूद रहें। इसके बाद सीएम योगी मथुरा के पोद्दार इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करने पहुंचे।

तीसरी बार मथुरा के लोगों की सेवा करने का अवसर मिला: हेमा मालिनी

इससे पहले हेमा मालिनी ने समाचार एजेंसी ‘ANI’ से बात करते हुए कहा कि तीसरी बार मथुरा के लोगों की सेवा करने का अवसर पाकर मैं बहुत खुश हूं। जो काम मेरे दो कार्यकाल में नहीं हो सका, उसे मैं पूरा करूंगी। इस बार मथुरा की जनता के लिए बड़ी विकास परियोजनाएं शुरू की जाएंगी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मथुरा के लिए हर संभव मदद करेंगे।

हेमा मालिनी ने दिया दो टूक जबाव

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कल हेमा मालिनी के ऊपर निशाना साधा था जिसके बाद उनके बयान पर बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने दो टूक जबाव देते हुए कहा कि “ये उनका काम है, वे विपक्ष में हैं। वे इसके बारे में अच्छा नहीं बोलेंगे, हम जवाबी हमला करेंगे। मथुरा के लोग मेरे साथ हैं और वे सभी बहुत खुश हैं। मुझे पीएम मोदी का आशीर्वाद प्राप्त है।”

यमुना को प्रदूषण मुक्त बनाने के प्रयास जारी रखूंगी

इससे पहले बुधवार को ही उन्होंने यमुना के विश्राम घाट पर पूजा की थी। यमुना पूजन के बाद मीडिया से बात करते हुए हेमा मालिनी से कहा कि मैं पवित्र यमुना को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए प्रयास करना जारी रखूंगी।  हेमा मालिनी मथुरा से दो बार (2014 और 2019) सांसद रह चुकी हैं और 2024 के लोकसभा चुनाव में तीसरी बार उत्तर प्रदेश के निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रही हैं।

Written By- Swati Singh.

ये भी पढ़ें…

Loksabha Chunav 2024: CM Yogi का बड़ा बयान,काशी और अयोध्या के बाद अब मथुरा की बारी
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।