LSG v RCB: लखनऊ पर भारी है बेंगलुरू की टीम, जानें हेड टू हेड आंकड़े और पिच का हाल

LSG v RCB

LSG v RCB: IPL 2024 का 15वां मुकाबला आज बुधवार 2 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच बैंगलोर के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।इस सीजन में लखनऊ ने 2 मैच खेले है जिसमें से उसने 1 मैच जीता है। जबकि दूसरी ओर, आरसीबी की टीम ने अब तक 3 मैच खेले है जिनमें से सिर्फ एक में जीत नसीब हुई है, जबकि दो मैचों में टीम को हार झेलनी पड़ी है।

पिच रिपोर्ट

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग कही जाती है। यहां बल्लेबाजों को बल्लेबाजी करने में काफी ज्यादा मदद मलती है। गेंद और बल्ले का अच्छा तालमेल बैठता है। मैदान छोटा होने की वजह से चौकों और छक्कों की भी बारिश होती है। स्पिनर्स को इस पिच पर मदद मिलती है। वह बल्लेबाजों को अपने जाल में फंसा सकते हैं। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम का पहली पारी का औसत स्कोर 172 रन है। इस मैदान में अब तक आईपीएल के कुल 90 मैच खेले गए हैं। इसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 37 मुकबालों में जीत दर्ज की है जबकि दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 49 मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं। यहां टीमों को चेज करना पसंद है। ऐसे में जो भी टीम टॉस जीतेगी वह पहले गेंदबाजी करना चाहेगी।

वेदर रिपोर्ट

बेंगलुरु में शाम गर्म होगी और मैच की शुरुआत में तापमान 30-32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है। हालांकि, बारिश की कोई संभावना नहीं है। यानी इस रोमांचक मुकाबले में इंद्र देव विलेन बनते हुए नजर नहीं आएंगे। फैंस को पूरा पैसा वसूल मैच देखने को मिलेगा।

हेड-टू-हेड आंकड़े

आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीमें कुल 4 बार एक-दूसरे से भिड़ी है। जिनमें से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 03 मुकाबलों में जीत हासिल की। जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल में अब तक आरसीबी के खिलाफ सिर्फ 1 ही मैच में जीत हासिल की है। यह जीत पिछले साल एम.चिन्नास्वामी के मैदान पर ही टीम को मिली थी।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

RCB की संभावित प्लेइंग इलेवन: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), कैमरून ग्रीन, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, अनुज रावत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, मयंक डागर, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल, मोहम्मद सिराज।

LSG की संभावित प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (कप्तान) (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, आयुष बदोनी, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, मयंक यादव, नवीन-उल-हक।

Written By- Vineet Attri.

ये भी पढ़ें…

RRvMI: वानखेड़े में राजस्थान ने लगाई जीत की हैट्रिक,वहीं मुंबई ने भी लगाई हार की हैट्रिक, राजस्थान ने एकतरफा अंदाज में मुंबई को 6 विकेट से चटाई धूल
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।