दिल्ली की मंत्री Atishi ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा सीएम केजरीवाल के बाद AAP के 4 नेता और जायेंगे जेल?

Atishi

दिल्ली सरकार की मंत्री और आम आदमी पार्टी की नेता Atishi ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि “भारतीय जनता पार्टी के मेरे एक करीबी सहयोगी के माध्यम से मेरे राजनीतिक करियर को बचाने के लिए उनको पार्टी में शामिल होने के लिए मुझसे संपर्क किया और अगर मैं बीजेपी में शामिल नहीं हुई तो आने वाले एक महीने में मुझे ईडी द्वारा गिरफ्तार कर लिया जाएगा। दिल्ली सरकार में मंत्री और AAP नेता आतिशी ने आगे कहा है कि, मुझे भाजपा में शामिल होने के लिए अप्रोच किया गया है, मुझसे यह कहा गया कि या तो भाजपा में शामिल हो जाऊं, अपना राजनीतिक भविष्य बचा लूं, अपना राजनीतिक भविष्य बढ़ा लूं और अगर भाजपा में शामिल नहीं हुई तो आने वाले एक महीने में ED द्वारा मुझे गिरफ़्तार कर लिया जाएगा।”

लोकसभा चुनाव से पहले आप के  और 4 नेता होंगे गिरफ्तार

दिल्ली सरकार में मंत्री और AAP नेता आतिशी ने कहा है कि, “आने वाले 2 महीने में लोकसभा चुनाव से पहले वे (बीजेपी ) आम आदमी पार्टी के 4 और नेताओं को गिरफ़्तार करेंगे। वे मुझे, सौरभ भारद्वाज, दुर्गेश पाठक और राघव चड्ढा को गिरफ़्तार करेंगे।” हम सबको जेल में डालने की प्लानिंग की जा रही है। उन्होंने कहा हैं कि बीजेपी को यह बताना चाहती हूं कि हम किसी की धमकी से डरने वाले नहीं है। आम आदमी पार्टी का हर कार्यकर्ता अपनी आखिरी सांस तक देश को बचाने का काम करता रहेगा। आम आदमी पार्टी के हर विधायक को हर कार्यकर्ता को जेल में डाल दो। उसकी जगह 10 और नए कार्यकर्ता इस लड़ाई को लड़ने के लिए सामने आते रहेंगे।

 

आतिशी ने कोर्ट में नाम सामने आने पर तोड़ी चुप्पी

ED के द्वारा कोर्ट में आतिशी और सौरभ भारद्वाज का नाम लेने पर आखिरकार दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि जो डेढ़ साल से ED और CBI की चार्जशीट में था। लेकिन, फिर ऐसी क्या वजह है जो उन्होंने ठीक लोकसभा चुनाव से पहले उछाला है। इसके पीछे उसकी मंशा क्या है? इस वजह के पीछे एक ही मंशी दिखाी देती है  कि भाजपा को लगता था कि केजरीवाल, मनीष सिसोदिया,सत्येंद्र जैन और संजय सिंह के जेल में होने के बाद भी आप पार्टी एकजुट कैसे है।अब वो आप के अगल पंक्ति के नेताओं को मुझे और सौरभ भारद्वाज को जेल भेजना चाहते है।

आप मंत्री सौरभ भारद्वाज: हमारी रैली देखकर बीजेपी के…

आम आदमी पार्टी के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि, “31 मार्च को जो रामलीला मैदान में दिखा उससे भाजपा के होश उड़ गए। भारत के विपक्षी पार्टियों के बड़े नेता उस मंच पर एकत्रित हुए थे। हम लोगों ने सभी नेताओं को फोन करके यहां आने को कहा था भाजपा को लग रहा है हमने सब कुछ कर लिया लेकिन यह पार्टी अभी भी खड़ी है।”

Written By- Vineet Attri.

ये भी पढ़ें…

LSG v RCB: लखनऊ पर भारी है बेंगलुरू की टीम, जानें हेड टू हेड आंकड़े और पिच का हाल
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।