Madhya Pradesh Cm Oath: मोहन यादव ने ली सीएम पद की शपथ, पीएम मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा, शिवराज सिंह चौहान रहे मौजूद

Madhya Pradesh CM Oath

Madhya Pradesh Cm Oath: एमपी की राजधानी भोपाल में भाजपा नेता मोहन यादव ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। सीएम मोहन यादव के साथ ही डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला, जगदीश देवड़ा ने भी शपथ ली। मोहन यादव के शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, मध्य प्रदेश के निवर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ कई गणमान्य लोग भी शामिल रहे। जब पीएम मोदी मोहन यादव की शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे तब वहां मौजूद लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाए।

Madhya Pradesh Cm Oath: मोहन यादव के शपथ ग्रहण समारोह में महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे भी पहुंचे। उन्होंने इस दौरान कहा कि “बहुत खुशी की बात है। नए मुख्यमंत्री को अभिनंदन… और वहीं मोहन यादव के शपथ लेने पर उनके बेटे ने भी खुशी जताते हुए कहा कि “बहुत अच्छा लग रहा है। गर्व महसूस हो रहा है…”

शिवराज सिंह चौहान: मुझे पूरा विश्वास है कि वे प्रदेश की समृद्धि और विकास को…

Madhya Pradesh Cm Oath: एमपी की राजधानी भोपाल में भाजपा नेता मोहन यादव ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।शिवराज सिंह चौहान ने भी मोहन यादव को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि “मुझे पूरा विश्वास है कि वे प्रदेश की समृद्धि और विकास को और जनता के कल्याण को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।” 

महाराष्ट्र उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस: मोहन यादव को दी शुभकामनाएं

Madhya Pradesh Cm Oath: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस ने कहा, “आज हमारे लिए बहुत हर्ष का दिवस है…मैं नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री मोहन यादव को शुभकामनाएं देता हूं…”
ये भी पढ़ें…
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।