Maharashtra Bus Accident: रायगढ़ में बस हादसा, 13 लोगों की मौत, 10 लोग घायल, मृतकों के परिवार को सरकार का 5 लाख के मुआवजा का ऐलान

Maharshtra Bus Accident

Maharashtra Bus Accident: शनिवार तड़के सुबह करीब 4 बजे, महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में एक बस एक 900 मीटर खाई में गिर गई।बस में 41 यात्री सवार थे जिनसे से 13 की मौत हो गई है और 10 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे है लेकिन मरने वालो की संख्या बढ़ सकती है। अब तक 25 लोगो का स्थानीय लोगो द्वारा रस्सी से रेस्क्यू किया गया है।हादसा खंडाला और खोपोली के बीच एक पुराने नेशनल हाईवे पर शिंगरोबा घाट से उतरते समय हुआ ।अभी हादसे की वजह सामने नही आई।

Maharashtra Bus Accident: हादसे की खबर मिलते ही बोर घाट पुलिस,खोपोली पुलिस और वहां के स्थानीय लोग सहायता के लिए आगे आए। घायलों का इलाज के लिए खोपोली के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह बस पुणे से मुंबई जा रही थी। डिजास्टर पुलिस और वहां की पुलिस रेस्क्यू में लगी है।

 मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे: रायगढ़ में हुए बस हादसे को लेकर जताया दुख

Maharashtra Bus Accident: वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बस हादसे के बारे में बात करते हुए कहा कि “यह बहुत ही दुखद घटना घटी है। पुलिस इसके कारणों की जांच करेगी। ऐसी घटना दोबारा ना हो इसके लिए निवारक कार्रवाई की जाएगी।”

उन्होंने आगे कहा कि “इस दुर्घटना में जिन लोगों की मृत्यु हुई उनके परिवारजनों को सरकार की तरफ से 5 लाख रुपए का मुआवज़ा दिया जाएगा। ब्लैक स्पॉट की पहचान कर उस पर कार्य किया जाएगा। मैंने खुद इसको लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता भी की है।”

Maharashtra Bus Accident:  वहीं रायगढ़ के SP सोमनाथ घाडगे ने दुख जताते हुए कहा कि “यह घटना आज सुबह 4-4:30 बजे की है। अब तक 29 लोगों को बचाया है और अस्पताल में भर्ती किया है। इस दुर्घटना में 12 लोगों की मृत्यु हुई है। यह बस पुणे से आ रही थी।”

Written By- Swati Singh.

ये भी पढ़ें…

Asad Ahmed Encounter: असद अहमद को किया गया ‘सुपुर्द-ए-ख़ाक’, अतीक अहमद ने कहा-“मैं दुनिया का सबसे बदनसीब बाप”
Electricity Bill Subsidy: दिल्ली में जारी रहेगी बिजली सब्सिडी, 46 लाख लोगों को होगा फायदा

 

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।