Maharashtra Political Crisis: शरद पवार ने बुलाई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, महाराष्ट्र की राजनीति पर होगी चर्चा

Maharshtra Political Crisis
Maharashtra Political Crisis: कुछ दिनों से एनसीपी मे कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। अजित पवार और चाचा शरद पवार के बीच में पावर गेम चल रहा है। कभी अजित पवार भारी पड़ते है तो कभी महराष्ट्र कि राजनीति के चाणक्य कहे जान वाले शरद पवार भतीजे पर भारी पड़ते है। दोनों के बीच शह-मात का खेल चल रहा है। शरद पवार आज दिल्ली में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के लिए पहुंचे। इससे पहले कल अजित पवार ने शरद पवार को अध्यक्ष पद से बर्खास्त कर दिया था  और साथ ही पार्टी सिंबल पर भी दावा ठोक दिया है। इस बीच पार्टी एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने घोषणा कर दी है कि पार्टी का चुनाव चिह्न हमारे पास है, वह कहीं नहीं जायेगा। जो लोग और पार्टी कार्यकर्ता हमें सत्ता में लाए, वे हमारे साथ हैं।
Maharashtra Political Crisis: बता दें कि दिल्ली में NCP प्रमुख शरद पवार के आवास के बाहर पोस्टर लगाए गए हैं। पोस्टर में लिखा गया है, “सच और झूठ की लड़ाई में पूरा देश शरद पवार साहेब के साथ है और भारत देश का इतिहास है कि इसने कभी धोखा देने वाले को माफ नहीं किया।”

Maharashtra Political Crisis: गौरतलब है कि इससे पहले शरद पवार गुट की तरफ से डिस्क्वालिफिकेशन याचिका दायर की गई थी। अब एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने अजीत पवार गुट के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे को पार्टी से निकाल दिया।

Maharashtra Political Crisis: आपको बता दें कि NCP नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा था कि “राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष होने के नाते मैंने महाराष्ट्र( प्रदेश अध्यक्ष) की ज़िम्मेदारी सुनील तटकरे को देने का फैसला किया है….अनिल भाईदास पाटिल को हमने फिर से महाराष्ट्र विधानसभा में NCP का मुख्य सचेतक नियुक्त किया है।”
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।