Maharashtra Political Crisis: अजित ने चाचा शरद पवार को अध्यक्ष पद से किया बर्खास्त, वहीं शरद पवार ने कहा-“पार्टी हमारी थी और हमारी ही रहेगी”

Maharashtra Political Crisis
महाराष्ट्र: मुंबई के MET बांद्रा में बैठक के बाद अजित पवार गुट के NCP नेताओं को बस से एक होटल ले जाया जा रहा है। वहीं भारतीय चुनाव आयोग को अजित पवार की ओर से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और पार्टी चिह्न पर दावा करने वाली याचिका मिली है। आयोग को जयंत पाटिल से भी एक चेतावनी मिली है कि उन्होंने 9 विधायकों के खिलाफ अयोग्यता प्रक्रिया शुरू कर दी है।
खबर ये भी आ रही है कि अजित पवार ने चाचा शरद पवार को अध्यक्ष पद से बर्खास्त कर दिया है और साथ ही पार्टी सिंबल पर भी दावा ठोक दिया है। इस बीच पार्टी एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने घोषणा कर दी है कि पार्टी का चुनाव चिह्न हमारे पास है, वह कहीं नहीं जायेगा। जो लोग और पार्टी कार्यकर्ता हमें सत्ता में लाए, वे हमारे साथ हैं।

उपमुख्यमंत्री अजीत पवार: आपने मुझे बना दिया खलनायक

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने कहा कि “आपने मुझे सबके सामने खलनायक के रूप में दिखाया। मेरे मन में अभी भी उनके (शरद पवार) लिए सम्मान है… आप मुझे बताएं, IAS अधिकारी 60 साल की उम्र में रिटायर हो जाते हैं… राजनीति में भी भाजपा नेता 75 साल की उम्र में रिटायर हो जाते हैं। आप लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी का उदाहरण देख सकते हैं…”

उन्होंने आगे कहा कि “इससे नई पीढ़ी को आगे बढ़ने का मौका मिलता है… आप (शरद पवार) हमें अपना आशीर्वाद दें… लेकिन आप 83 वर्ष के हैं, क्या आप रुकने वाले नहीं हैं?.. हमें अपना आशीर्वाद दें और हम प्रार्थना करेंगे कि आपकी उम्र लंबी हो।”

एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल: विपक्षीय एकता का उड़ाया मजाक

एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि ” मैं शरद पवार के साथ पटना में संयुक्त विपक्ष की बैठक में गया था और वहां का दृश्य देखकर मुझे हंसने का मन हुआ। वहां 17 विपक्षी दल थे, 7 में से लोकसभा में केवल 1 सांसद है और एक पार्टी ऐसी है जिसके पास 0 सांसद हैं। उनका दावा है कि वे बदलाव लाएंगे… हमने यह फैसला (एनडीए में शामिल होने का) देश और अपनी पार्टी के लिए लिया है, व्यक्तिगत लाभ के लिए नहीं।”

कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले ने खेला इमोशनल कार्ड

NCP की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले ने कहा कि “हमारा अपमान करें, लेकिन हमारे पिता (शरद पवार) का नहीं। यह लड़ाई भाजपा की सरकार के ख़िलाफ़ है। भाजपा देश की सबसे भ्रष्ट पार्टी है… मूल NCP शरद पवार के साथ है और मूल प्रतीक हम हैं।”

ये भी पढ़ें…

Maharashtra Political Crisis: शरद पवार ने लिया एक्शन, प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे को किया पार्टी से निष्कासित
Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र की राजनीति पर बोले शिवराज, “जैसी करनी, वैसी भरनी…”
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।