Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र की राजनीति पर बोले शिवराज, “जैसी करनी, वैसी भरनी…”

Maharashtra Political Crisis

Maharashtra Political Crisis: एनसीपी दो फाड़ हो गई है जिसपर अजित पवार गुट और शरद पवार गुट में जमकर शह मात का खेल चल रहा है। इस बीच शरद पवार गुट की तरफ से डिस्क्वालिफिकेशन याचिका दायर की गई है। अब एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने अजीत पवार गुट के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे को पार्टी से निकाल दिया है। और अब एमपी के सीेएम शिवराज सिंह चौहान ने तंज कसा है। उन्होंने महाराष्ट्र मे चल रहे एनसीपी पार्टी कि फूट पर कहा कि “अजित पवार शिंदे सरकार में शामिल होने पर कहा है कि पूरा देश प्रधानमंत्री मोदी के साथ खड़ा है।”

Maharashtra Political Crisis: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जैसी करनी होती है वैसी भरनी होती है और ये कर्मों का परिणाम है। अब महाराष्ट्र में विपक्ष लगभग खत्म हो गया है। पहले शिवसेना गई, फिर अब एनसीपी गई और अब देश पीएम मोदी के पीछे खड़ा है बाकी जगहों पर देखिए क्या होता है।” 

सीएम शिवराज सिंह चौहान:ये गठबंधन नहीं ठगबंधन है

Maharashtra Political Crisis:  उन्होंने आगे कहा,”ये गठबंधन नहीं ठगबंधन है। अलगअलग भ्रष्टाचार करने वाले, बेईमानी करने वाले, समान सवार्थों के कारण कि कहीं पकड़े न जाएं। इकट्ठे हो रहे हैं जब ऐसा गठबंधन होता है तो बेमेल होता है। वैचारिक नहीं होता है और इसमें जो अच्छे लोग होते हैं वो बेचैन हो जाते हैं। ऐसे गठबंधन को देखकर कई लोग ऐसे हैं जो राष्ट्र के हित में फैसला करते हैं.”

डिप्टी सीएम बने अजित पवार

गौरतलब है कि पिछले लंबे समय से चल रही खींचतान के बीच शरद पवार के भतीजे अजित पवार ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल से मुलाकात की और दावा किया कि उनके पास 40 विधायकों का समर्थन है। इसके बाद उन्होंने अपने करीबी विधायकों के साथ मिलकर शपथ भी ले ली और खुद डिप्टी सीएम बन गए।

ये भी पढ़ें…

Maharashtra Political Crisis: शरद पवार ने लिया एक्शन, प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे को किया पार्टी से निष्कासित
Maharashtra Political Crisis: एनसीपी हुई दो फाड़, शरद पवार गुट ने डिस्क्वालिफिकेशन याचिका की दायर, महबूबा बोली-“इनकी करनी और कथनी में अंतर”

 

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।