Mamta Banerjee: ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, विपक्ष से की एकजुटता की अपील

Mamta Banerjee

Mamta Banerjee: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मुर्शिदाबाद जिले में कटाव प्रभावित धुलियान का दौरा किया। इस दौरान एक बार फिर से उन्होंने सभी विपक्षी दलों से एकजुट होकर 2024 लोकसभा चुनाव में बीजेपी के खिलाफ लड़ने की अपील की।

ममता बनर्जी:बंगाल में गंगा के कटाव को रोकने में मदद नहीं दे रही है केंद्र सरकार

Mamta Banerjee: केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि “केंद्र से अनुरोध के बावजूद बंगाल में गंगा के कटाव को रोकने में मदद नहीं मिल रही है।” उन्होंने आगे तंज कसते हुए कहा कि “एजेंसियां (ईडी, सीबीआई) बीजेपी को वोट दिलाने में मदद नहीं करेंगी और कटाव के कारण हजारों लोगों की जिंदगी प्रभावित हो रही है।” 

 ममता बनर्जी ने केंद्र पर साधा निशाना

Mamta Banerjee: मुर्शिदाबाद में सभा को संबोधित करते हुए ममता ने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि “जितनी चिंता राजनीति, दंगा लगाने, उकसाने और विद्वेष फैलाने की है अगर उनकी चिंता प्रकृति के बारे में होती तो यह बंगाल और सुंदर होता है।” 

उन्होंने आगे आरोप लगाया कि “केंद्र एजेंसी के नाम पर लोगों को डराने का काम करती है और मालदहमुर्शिदाबाद जिले में इस कटाव को रोकने के लिए दीघा कोमॉडलबनाया जाएगा।”

Mamta Banerjee: मोदी सरकार ने नहीं की हमारी मदद

Mamta Banerjee: ममता ने आगे कहा कि प्राकृतिक आपदाएं बढ़ रही हैं और नदी में जलस्तर बढ़ गया है। फरक्का बैराज का मुद्दा काफी पुराना है। हमने बारबार केंद्र सरकार से बात की है। फरक्का बैराज के अधिकारियों से बात की और हमारा नहीं फिर भी, हमने कई बार बात की, किन उन्होंने हमारी मदद नहीं की।मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि “नई तकनीक का प्रयोग कर कटाव को रोका जाएगा. नदी के किनारे वेटिवर घास, समुद्र के किनारे मैंग्रोव के पेड़ लगाए जाएंगे।”

ये भी पढ़ें…

RR Vs GT: राजस्थान और गुजरात के बीच हाई वोलटेज मुकाबला, किसका रहेगा पलड़ा भारी? आंकड़े दे रहे डिफेंडिंग चैंपियंस का साथ, कैसा रहेगा मौसम?
Jantar-Mantar: खिलाड़ियों के साथ व्यवहार शर्मनाक, बेटी बचाओ का नारा सिर्फ ढ़ोंग-राहुल गांधी
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।