MI Vs SRH: मुंबई इंडियंस के लिए बड़ी चुनौती बनेंगे हैरी ब्रूक, शाम 7:30 बजे से होगी MI और SRH का भिड़ंत

MI Vs SRH

MI Vs SRH: हैदराबाद में इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में मुंबई इंडियंस मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत की लय बरकरार रखने के लिए उतरेगा। खास बात ये है कि मुंबई और सनराइजर्स दोनों ही टीमों ने अपने पिछले दोनों मैच जीते हैं और उनकी निगाह अब जीत की हैट्रिक पूरी करने पर होगी। इन दोनों टीमों ने टूर्नामेंट की शुरुआत लगातार दो हार से की थी।

MI Vs SRH: SKY की लौट आयी फार्म

MI Vs SRH: मुंबई के लिए अच्छी खबर यह है कि रन मशीन सूर्यकुमार यादव फॉर्म में लौट आए हैं। उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुंबई में 25 गेंदों पर 43 रन बनाए, जिससे उनकी टीम ने यह मैच पांच विकेट से जीता। पहले दो मैचों में संघर्ष करने वाली मुंबई की टीम अब संतुलित नजर आ रही है। गेंदबाजी विभाग में अनुभवी लेग स्पिनर पीयूष चावला ने अच्छा प्रदर्शन किया है, जबकि युवा ऋतिक शौकीन ने उनका अच्छा साथ दिया है।

MI के लिए हैरी ब्रूक और राहुल त्रिपाठी चिंता का सबब

MI Vs SRH: हालांकि, जोफ्रा आर्चर के नहीं खेल पाने के कारण मुंबई के तेज गेंदबाजी आक्रमण में पैनापन नहीं है। दूसरी तरफ सनराइजर्स को हैरी ब्रूक और राहुल त्रिपाठी के रूप में दो नए नायक मिले हैं, जिन्होंने उसके पिछली दो जीत में अहम भूमिका निभाई। ब्रूक ने जहां आखिरकार अपेक्षाओं पर खरा उतरते हुए नाइट राइडर्स के खिलाफ शतक जमाया, वहीं त्रिपाठी ने पंजाब के खिलाफ जीत में 48 गेंदों पर 74 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली।

इस मैच में दो जुड़वां भाई मार्को और डुआन भी आमने-सामने हो सकते हैं। कप्तान एडेन मार्करम ने इन दोनों मैचों में दूसरे छोर से उपयोगी योगदान दिया। उन्होंने पिछले दो मैचों में 50 आर 37 रन बनाए।

एक नजर दोनों टीमों के बीच रिकॉर्ड्स पर

MI Vs SRH: आईपीएल में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अब तक 19 मैच खेले गए हैं। इनमें से मुंबई इंडियंस ने 10 और सनराइजर्स हैदराबाद ने 9 मैच में जीत हासिल की है। राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में दोनों के बीच यह 8वां मुकाबला होगा। इससे पहले हुए 7 में से 4 में सनराइजर्स हैदराबाद और 3 मैच में मुंबई इंडियंस बाजी मारने में सफल रही है।

पिच रिपोर्ट: फिरकी गेदबाजों के लिए रहेगी मदद, लेकिन संभलकर खेलने बल्लेबाज भी खूब कूटेंगे रन

MI Vs SRH: राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम की पिच धीमी है। इस मैदान पर स्पिनर्स एक अहम भूमिका निभा सकते हैं। हालांकि, बीच में कुछ समय बिताने के बाद बल्लेबाज को पिच पर रन बनाना आसान हो जाता है।

वेदर कंडीशन

मैच के दिन हैदराबाद का मौसम काफी गर्म रहेगा। हैदराबाद में मंगलवार का टेम्परेचर 40 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।

ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11

सनराइजर्स हैदराबाद

मयंक अग्रवाल, आरए त्रिपाठी, एचसी ब्रूक, एके मार्कराम (सी), अभिषेक शर्मा, एम जानसेन, एच क्लासेन (डब्ल्यूके), उमरान मलिक, बी कुमार, टी नटराजन, एम मार्कंडे

मुंबई इंडियंस

रोहित शर्मा (कप्तान), एसए यादव, टिम डेविड, तिलक वर्मा, एच शौकीन, सी ग्रीन, पीयूष चावला, एन वढेरा, एएस तेंदुलकर, इशान किशन (विकेटकीपर), रिले मेरेडिथ

Written By- Vineet Attri…

ये भी पढ़ें…

Madras: हाईकोर्ट ने अंबेडकर जयंती अवकाश को लेकर सरकारी कर्मचारियों को दी नसीहत, डॉ. अंबेडकर इसे छुट्टी घोषित करने के बजाए लोगों से अतिरिक्त काम…
KKR Vs SRH: हैरी ब्रूक के तूफान में उड़ा कोलकाता, 23 रन से गंवाया मैच, काम नहीं आई नीतीश की शानदार पारी

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।