Mukhtar Ansari: माफिया मुख्तार अंसारी को हुई 10 साल की सजा, क्या अब जेल में चैन सो पाएगा अंसारी?

Mukhtar Ansari

Mukhtar Ansari: योगी का खौफ माफियाओं पर सिर चढ़ के बोला, माफियाओं की आयी शामत, सजा मिलने पर मुख्तार बोला जनाब, आपका शुक्रिया कि आपने एनकाउंटर होने से बचा लिया… क्या अब जेल में चैन सो पाएगा अंसारी?

Mukhtar Ansari: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने जब से सत्ता संभाली है तभी से माफियाओं की सामत आ गई है। योगी के सत्ता संभालने से पहले यूपी में माफियाओं का राज हुआ करता था। यहां तक कि सपा सरकार में माफियाओं को खूब पाला पोसा जाता था या यूं कहें कि सपा के राज में माफियाओं की तूती बोला करती थी। यूपी पूलिस की छवि आजम खान की भैसे ढूंढने से ज्यादा कुछ भी नहीं थी।

Mukhtar Ansari: पुलिस माफियाओं के आगे नतमस्तक हुआ करती थी। पुलिस के लिए कहा तो ये भी जाता था वो माफियाओं के आगे भिगी बिल्ली की तरह मियाऊं-मियाऊं से ज्यादा कुछ नहीं कर पाती थी। लेकिन फिर आया बाबा का राज और पुलिस की छवि भी सुधरना शूरू हो गई। पुलिस भिगी बिल्ली से दबंग हो गई और देखते ही देखते यूपी पलिस के आगे प्रदेश में माफिया थर-थर कांपने लगे।

सीएम योगी ने सत्ता संभालते ही सबसे पहले ये काम किया कि उन्होंने माफियाओं को उनकी ही भाषा में समझाया कि सुधर जाओ या फिर यूपी को छोड़ कर चले जाओ… नहीं तो तुम्हारा वो हाल करेंगे कि तुम्हारी रूंह भी कांपेगी और तुमको सोते जागते सपने भी आएंगे तो वो यूपी पुलिस के ही आएंगे। योगी ही थे जिन्होंने पुलिस को सहीं मायने में पुलिस बनाया उन्होंने बताया कि पुलिस की असल ताकत क्या होती है।

Mukhtar Ansari: बता दें कि योगी के शासन में अब तक करीब 184 एनकाउंटर हुए जिनमें विकास दूवे, आदित्य राणा और माफिया अतीक अहमद के बेटे असद का भी एनकाउंटर शामिल है। जिसके बाद से ही माफियाओं कि घिग्गी बंधी हुई है। यही कारण है कि अतीक की हत्या के बाद मुख्तार अंसारी को भी डर सताने लगा है कि कहीं यूपी पुलिस भी उसका एनकाउंटर न कर दे। वो अक्सर कहता भी था कि मुझे जेल में ही रहने दो नहीं तो यूपी पुलिस मेरा भी एनकाउंटर कर देगी। शायद अब उसका एनकाउंटर होने से बच भी जाए।

आपको बता दें कि माफिया मुख्तार अंसारी और उसके भाई अफजाल अंसारी को आज शनिवार को गाजीपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट में यूपी पुलिस ने पेश किया था। जिसके बाद माफिया मुख्तार अंसारी को गैंगस्टर एक्ट के तहत 10 साल की सजा सुनाई और साथ ही 5 लाख का जुर्माना भी लगाया। वहीं वर्तमान में सांसद अफजाल अंसारी को 4 साल की सजा और 1 लाख का जुर्माना लगाया। जिसके बाद जानकार मान कर चल रहे है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की तरह अफजाल अंसारी की भी सांसदी जाना तय है।

Mukhtar Ansari: माफिया मुख्तार अंसारी की दबंगई ऐसी थी कि आम से लेकर खास लोगों के मन में उसका खौफ चरम सीमा पर था। अंसारी बंधूओं को जब गाजीपुर एमपी- एमएलए कोर्ट ने सजा सुनाई तो माफिया की 18 साल पुरानी एक घटना याद आ गयी। साल था 2005 जब उसने भाजपा विधायक कृष्णानंद राय की हत्या कर दी थी। माफिया मुख्तार अंसारी इतना बेखौफ था कि उस वक्त माफिया अभय से बात करते हुए उसने कहा था कि चोटी काट ली, जया श्रीराम !… मुठ्ठी में है…

इस समय माफिया मुख्तार अंसारी बांदा जेल में बंद है और वो चाहता भी ये ही है कि वो जेल में ही रहे। क्योंकि उसको अच्छे से पता है कि अगर वो बहार निकला तो कहीं ऐसा ने हो जाए की यूपी पुलिस उसका एनकाउंटर करदे या फिर माफिया अतीक अहमद की तरह उसको कोई हत्यारा मौत के घाट उतार दे। जब से अतीक मारा गया है तब से ही मुख्तार अंसारी खौफ में है। सबको पता है कि वो उसका स्वास्थ्य ठीक नहीं है, लेकिन यूपी पुलिस का खौफ उसके मन में हावी है कि उसने मेडिकल करवाने से भी इंकार कर दिया था और कहा था कि वो बिलकुल ठीक है।

Mukhtar Ansari:अंसारी बंधुओं की सजा सुनाऐ जाने पर कृष्णानंद राय के बेटे पीयूष राय ने संतोष जताते हुए कहा कि सीएम योगी आदित्यानाथ की अपराधियों और माफियाओं के प्रति जीरों टालरेंस नीति का ही नतीजा है कि आज माफियाओं की सांसे हलक में अटकी हुई है और साथ ही ये भी कहा कि योगी के ही कारण आज माफिया मुख्तार बंधुओं को सजा हो पायी है।

Mukhtar Ansari: माफिया मुखतार अंसारी को जब सजा मिली तो वो अल्लाह से दूआ कर रहा होगा कि अच्छा हुआ कि उसको सजा हो गयी। क्योकि वो भी जानता है कि खुल्ला माफिया यूपी पुलिस के लिए आसान शिकार है। मुख्तार अंसारी भी जानता है कि जैसे शेर किसी बकरी का शिकार करता है वैसे ही किसी दिन योगी की पुलिस उसका भी एनकाउंटर कर देगी। ऐसा डर अगर किसी के मन में घर कर गया है तो ये डर यूपी के कानून व्यवस्था के लिए अच्छा है। और ऐसा खौफ किसी माफिया के मन होना भी जरूरी है। इसके पीछे एक ठोस वजह है कि योगी ने खुद अमेश पाल हत्याकांड के बाद विधानसभा में छाती ठोककर कहा था कि माफियाओं को मिट्टी में मिला देंगे।

ये भी पढ़ें…

Pakistan: कब्र में लड़की – महिला के शवों के साथ बलात्कार, माता–पिता ने लगाए कब्रो पर ताले
Prayagraj News: माफिया अतीक अहमद को लेकर बड़ा खुलासा, खुद पर हमला करवाने का रचा था षडयंत्र

 

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।