PM Modi: राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन के शुभारंभ के दौरान रानी दुर्गावती को दी श्रद्धांजलि, पीएम मोदी बोले, “कांग्रेस जैसे दलों की गारंटी का मतलब नियत में ‘खोट और …’

PM Modi

PM Modi: उन्होंने कहा कि “मैंने देश के अलग-अलग इलाकों में आदिवासी समाज के बीच एक लंबा समय गुजारा है। सीकलसेल एनीमिया बेहद कष्टदायक है। इनके रोगियों के शरीर, सीने में असहनीय दर्द होता है। यह बीमारी परिवारों को भी बिखेर देती है। यह बीमारी न हवा से, न पानी, न भोजन से फैलत है, यह बीमारी माता-पिता से ही बच्चों में होती है। यह अनुवांशिक है। पूरी दुनिया में सीकलसेल एनीमिया के जितने मामले होते हैं उनमें से 50% अकेले हमारे देश में होते हैं।”

पीएम मोदी:2047 तक देश से सीकलसेल से मुक्त करवाना मकसद

PM Modi: मोदी ने आगे कहा कि “प्रधानमंत्री बनने के बाद जब मैं जापान की यात्रा पर गया था तब एक जापान के वैज्ञानिक से मिला था, वे वैज्ञानिक सीकलसेन एनीमिया में गहरा रिसर्च कर चुके थे। मैंने उनसे भी मदद मांगी। हमारा संकल्प है कि 2047 तक देश सीकलसेल से मुक्त होगा। इससे लवड़ने में सबसे ज़रूरी है जांच कराना। कई बार तो मरीज़ों को लंबे समय तक पता नहीं चलता है कि वे इस बीमारी से जूझ रहे हैं।”

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान: कांग्रेस की कमलनाथ सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

PM Modi: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोगों को संबोधित करते हु ए कहा कि मुझे याद है जब लगभग सवा साल के लिए कांग्रेस की सरकार थी उन्होंने आयुष्मान कार्ड नहीं बनाया, जल जीवन मिशन लागू नहीं किया, प्रधानमंत्री आवास के लिए केंद्र की तरफ से 2 लाख से ज़्यादा घर बनाने की योजना को वापस कर दिया।”

ये भी पढ़ें…
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।