Dehradun To Shahranpur: मोदी सरकार ने बड़े प्रोजेक्ट को दी मंजूरी, महज डेढ़ घंटे में 42 KM कम हो जाएगी दूरी

Dehradun To Shahranpur

Dehradun To Shahranpur: देहरादून से सहारनपुर तक वाया मां शाकंभरी देवी मंदिर नई रेल लाइन का सपना जल्द पूरा होगा। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेलवे लाइन के सर्वे के लिए दो करोड़ रुपये जारी करने का एलान किया है। इससे पहले वर्ष 2019 में इस लाइन के लिए सर्वे कर रूट निर्धारित किया जा चुका है। वह सर्वे इस बार भी काफी मददगार साबित होगा। शिवालिक की पहाड़ियों के बीच से होकर गुजरने वाली नई रेल लाइन से देहरादून और सहारनपुर के बीच की दूरी करीब 42 किमी कम हो जाएगी। अभी हरिद्वार होकर जाने वाली ट्रेनें सहारनपुर पहुंचने में करीब तीन घंटे का समय लेती हैं। नई रेल लाइन बनने से यह समय घटकर करीब डेढ़ घंटे रह जाएगा। वहीं, मां शाकंभरी शक्तिपीठ जाने वाले भक्तों की राह काफी सुगम हो जाएगी।।

Dehradun To Shahranpur: सहारनपुर देहरादून रेल लाइन बनाने के लिए पहाड़ों को काटकर रूट बनाया जाएगा। मां शाकुंभरी देवी के भक्तों की अगाध आस्था है और प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग वहां जाते हैं। इस रेल मार्ग के बनने से भक्तों को मंदिर तक पहुंचने के लिए सीधी ट्रेन मिल जाएगी हालांकि, रेल मार्ग का निर्माण बेहद चुनौतीपूर्ण होगा शिवालिक की पहाड़ियों वाले इस रूट पर रेल मार्ग बनाने के लिए रेलवे को लगभग 11 किलोमीटर लंबी टनल और करीब 106 छोटे बड़े पुल बनाने पड़ेंगे।

सीएम धामी ने जताया आभार

Dehradun To Shahranpur: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि मैं आभार प्रकट करता हूं, जिन्होंने सहारनपुर देहरादून के बीच 81 किमी की नई रेल लाइन बिछाए जाने के लिए सर्वे कराए जाने के लिए दो करोड़ रुपए की धनराशि अवमुक्त की है। इस सर्वे का काम अगले कुछ महीनों में पूरा होना है। ये रेल लाइन वाया शाकम्भरी देवी तीर्थ को भी कनेक्ट करेगी। इस प्रोजेक्ट के साकार हो जाने से सहारनपुर से देहरादून वाया हरिद्वार होकर नहीं आना पड़ेगा और नई रेल गाड़ियों का आवागमन शुरू होगा।

पिलखनी-मां शाकंभरी देवी-देहरादून रेलमार्ग निर्माण की दिशा में कार्य शुरू

यूपी में ये स्टेशन- पिलखनी, चिलकाना, बीबीपुर डंडौली, बेहट, मां शाकंभरी देवी

उत्तराखंड में यह स्टेशन- नयागांव, सुभाषनगर, हर्रावाला

जल्द से जल्द प्रोजक्ट पूरा करने निर्देश

Dehradun To Shahranpur: उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से बड़ी संख्या में भक्त मां शाकंभरी देवी जाते हैं। इसलिए, उनकी वर्षों पुरानी मांग को देखते हुए पिलखनी-मां शाकंभरी देवी-देहरादून रेलमार्ग निर्माण की दिशा में कार्य शुरू कराया गया है। सर्वे के लिए दो करोड़ रुपये भी जारी कर दिए गए हैं। पिछली डीपीआर में इस नई रेल लाइन के निर्माण के लिए पांच साल का समय निर्धारित था। लेकिन अब अधिकारियों के इसे आधे समय में पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।

Written By- Vineet attri.

ये भी पढ़ें…

PM Modi: राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन के शुभारंभ के दौरान रानी दुर्गावती को दी श्रद्धांजलि, पीएम मोदी बोले, “कांग्रेस जैसे दलों की गारंटी का मतलब नियत में ‘खोट और …’
Uniform Civil Code: केशव प्रसाद मौर्य ने की सीएम धामी की तारीफ, कहा- ‘देश में सबके लिए एक कानून’

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।