PM Modi: खालिस्तानी आतंकी निर्ज्जर हत्याकांड में पीएम मोदी ने दिया कनाडा के पीएम ट्रुडो को मुंह तोड़ जवाब

PM Modi

PM Modi: भारत और कनाडा के बीच दूरियां बढ़ती ही जा रही हैं। यह दूरियां थामने का नाम नहीं ले रही हैं।खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड में भारत की संलिप्तता का आरोप लगाते हुए कनाडा ने सोमवार को भारत के एक सीनियर डिप्लोमेट को निष्कासित करने का आदेश दिया था। कनाडा की इस हिमाकत का भारत ने भी करारा जवाब दिया है। भारत ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए कनाडा के एक सीनियर डिप्लोमेट को देश से निष्कासित कर दिया है और पांच दिन के भीतर देश छोड़ने का आदेश दे दिया है।

PM Modi: विदेश मंत्रालय- ऐसे बयान खालिस्तानी आतंकियों से ध्यान हटाने की एक कोशिश

PM Modi: खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड को लेकर कनाडा के पीएम ट्रुडो ने भारत के खिलाफ बयान दिया था और बाद में कनाडा ने भारतीय राजनयिक को निष्कासित कर दिया। भारत ने भी कनाडा सरकार को करारा जवाब दिया। भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा कि पीएम ट्रूडो का आरोप निराधार हैं। भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि “पीएम द्वारा दिए गए ऐसे बयान खालिस्तानी आतंकियों और चरमपंथियों से ध्यान हटाने की एक कोशिश है, जिसे कनाडा में आश्रय मिलता रहा है।”

PM Modi:इसके साथ ही ट्रूडो ने ये भी कहा कि “बीते 9-10 सितंबर को भारत में हुई G20 बैठक के दौरान उन्होंने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने इस मुद्दे को उठाया था। उन्होंने बताया कि कनाडाई सरकार को जो खुफिया जानकारी मिली है, उसके आधार पर वे ऐसा आरोप लगा रहे हैं।”

विदेश मंत्री मेलनी जॉली:

PM Modi: कनाडा की विदेश मंत्री मेलनी जॉली ने बताया कि “कनाडाई सरकार ने एक भारतीय डिप्लोमैट को देश निकाला दिया है, जो कि कनाडा में भारतीय इंटेलिजेंस के प्रमुख भी थे। हालांकि जॉली ने इस डिप्लोमैट के बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं दी है।”

ये भी पढ़ें…

New Parliament Building: नए संसद भवन में जब सोनिया गांधी के साथ बैठे सिंधिया, तस्वीरों ने खींचा सबका ध्यान पढ़िए पूरी रिपोर्ट
New Parliament Building: नए संसद भवन में बोले पीएम मोदी “यह आजादी के अमृतकाल की सुबह,भाव के साथ भावना भी बदलनी चाहिए”
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।