PM Modi Visit In USA: पीएम मोदी की अमेरिकी यात्रा को लेकर जो बाइडेन उत्साहित, शान में लहराया भारतीय तिरंगा

PM Modi in USA

PM Modi Visit In USA: भारत के पीएम नरेंद्र मोदी 21 से लेकर 24 जून तक अमेरिका के दौरे पर जा रहे हैं। यात्रा के कुछ दिनों पहले से ही अमेरिका में पीएम मोदी के आगमन की तैयारी शुरू हो गई है।अमेरिकी सरकार भी इस यात्रा को लेकर काफी उत्सुक हैं। इसी बीच शुक्रवार को व्हाइट हाउस के बाहर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शान में अमेरिका की राजकीय यात्रा से पहले व्हाइट हाउस के बाहर भारतीय तिरंगा झंडा और अमेरिकी झंडा को एक साथ लहराया गया हैं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि व्हाइट हाउस के बाहर दोनों देशों के झंडे लहरा रहे हैं।

पीएम मोदी: 21 तोपों की दी जाएगी सलामी

पहली बार होगा जब मोदी को वाइट हाउस पहुंचने पर 21 तोपों की सलामी दी जाएगी। वाइट हाउस में ही 22 जून को उनके सम्मान में स्टेट डिनर होगा। लेकिन उससे एक दिन पहले 21 जून को राष्ट्रपति जो बाइडन और फर्स्ट लेडी जिल बाइडन खास मोदी के लिए डिनर रख रहे हैं। आइए जानें कैसे यह दौरा ऐतिहासिक होने जा रहा है। मोदी के अमेरिका पहुंचने से पहले बाइडन प्रशासन ने कहा है कि इस सदी में भारत से बेहतर साझेदार कोई नहीं है। वाइट हाउस लगातार बयान जारी कर रहा है कि हम पीएम मोदी की यात्रा को लेकर उत्साहित हैं।

 

डॉ. आशीष झा: वाशिंगटन डीसी में पीएम मोदी का करेंगे स्वागत

PM Modi Visit In USA: वाशिंगटन डीसी के पूर्व व्हाइट हाउस कोविड-19 प्रतिक्रिया समन्वयक डॉ. आशीष झा ने कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वाशिंगटन डीसी में बहुत स्वागत है। हम सभी बहुत उत्साहित हैं कि वो यहां आ रहे हैं इससे भारत और अमेरिका के बीच का संबंध और बढ़ेगा।”
https://twitter.com/AHindinews/status/1669847910425722881?s=20
PM Modi Visit In USA: उन्होंने आगे कहा कि “यह भारत-अमेरिका संबंधों के लिए एक रोमांचक समय है। दुनिया के दो सबसे बड़े लोकतंत्र एक जैसी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। जैसा कि हम महामारी से उभर रहे हैं और हमने दोनों देशों से अविश्वसनीय मात्रा में नवाचार देखा है। साझेदारी को अगले स्तर पर ले जाने के लिए यह एक महत्वपूर्ण क्षण है।”

भारतीय नागरिक: तिरंगे को लहराते हुए देखना गर्व की बात

 न्यू जर्सी में रहने वाले एक भारतीय नागरिक जेसल नार ने कहा कितिरंगे को देखना वास्तव में सम्मान और गर्व की बात है। मैं अपने काम के उद्देश्य से तिरंगा लेकर अमेरिका में जाता हूं।, लेकिन व्हाइट हाउस के सामने तिरंगे को स्वतंत्र रूप से लहराते हुए देखना गर्व की बात है।”

अमेरिका में पीएम मोदी का शेड्यूल

  • पीएम मोदी 21 जून को न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह की अगुवाई करेंगे।
  • प्रधानमंत्री मोदी 22 जून को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ अपनी उच्च स्तरीय बैठक को आगे बढ़ाते हुए वाशिंगटन में उनसे मुलाकात करेंगे।
  • इसके बाद 22 जून की शाम को पीएम मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडेन द्वारा उनके सम्मान में आयोजित किए गए राजकीय रात्रिभोज की मेजबानी करेंगे।
  • प्रधानमंत्रीमोदी 22 जून को अमेरिकी कांग्रेस की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे।
  • 23 जून को अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन, प्रधानमंत्री मोदी के सम्मान में दोपहर भोज की मेजबानी करेंगे।
  • प्रधानमंत्री मोदी वाशिंगटन में प्रमुख कंपनियों के सीईओ, पेशेवरों, अन्य हितधारकों के साथ करेंगे बात।
ये भी पढ़ें…
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।