PM Modi With The Vaccine War: जोधपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने ‘द वैक्सीन वॉर’ की तारीफ, फिल्म निर्माता अग्निहोत्री ने पीएम को कहा धन्यवाद

PM Modi With The Vaccine War

PM Modi With The Vaccine War: ‘द कश्मीर फाइल्स’ की सुपर डुपर हिट फिल्म दने के बाद विवेक अग्निहोत्री की एक और फिल्म रीलीज हुई जिसका नाम है ‘द वैक्सीन वॉर’ दर्शकों को इस फिल्म से काफी उम्मीदें थी, लेकिन डायरेक्टर की भी इस फिल्म से काफी उम्मीदें है…  ‘द वैक्सीन वॉर’ को विवेक अग्निहोत्री और उनकी टीम ने काफी प्रमोट भी किया, लेकिन इसके बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ‘द कश्मीर फाइल्स’ की तरह प्रदर्शन नहीं कर पा रही है। आज विवेक अग्निहोत्री और उनकी फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ को आज गुरूवार 5 अक्टूबर की संजीवनी मिल गई जब पीएम मोदी ने राजस्थान में जबलपुर में इस फिल्म की तारीफ कर डाली।

PM Modi With The Vaccine War: फिल्म को देखकर हो रहा है गर्व…

PM Modi With The Vaccine War: राजस्थान के जोधपुर में एक रैली के दौरान पीएम मोदी ने ‘द वैक्सीन वॉर’ का जिक्र करते हुए कहा “मैंने सुना है एक फिल्म आई है द वैक्सीन वॉर, भारत में कोविड से लड़ाई लड़ने के लिए हमारे देश के वैज्ञानिकों ने जो रात-दिन मेहनत की, अपने लैब में एक ऋषि की तरह साधना की.. उस फिल्म में इन सभी बातों को दर्शाया गया है…उस फिल्म को देखने के बाद गर्व हो रहा है कि हमारे वैज्ञानिकों ने ऐसा-ऐसा काम किया है।मैं यह फिल्म बनाने वालों को बधाई देता हूं कि उन्होंने यह फिल्म बनाकर वैज्ञानिकों और विज्ञान को महत्व दिया।”

पीएम मोदी: पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी पीएम ने वायरोलॉजिस्ट की…

PM Modi With The Vaccine War: पीएम मोदी से अपनी फिल्म की तारीफ सुनने के बाद विवेक अग्निहोत्री काफी खुश नजर आ रहे है। डायरेक्टर ने पीएम मोदी का वीडियो शेयर करते उन्हें धन्यवाद देतें हुए लिखा कि “पीएम नरेंद्र मोदी से ये सुनकर खुशी हुई कि उन्होंने उनके नेतृत्व में स्वदेशी वैक्सीन बनाने वाले भारतीय वैज्ञानिकों, विशेषकर महिला वैज्ञानिकों के योगदान को सराहा… महिला वैज्ञानिकों ने कॉल किया और वो भावुक हो गईं और पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी पीएम ने वायरोलॉजिस्ट की प्रशंसा की…।”

ये भी पढ़ें…

Sanjay Singh: पत्नी के मोबाइल से मिला किसका नंबर, संजय सिंह के गिरफ्तारी से पहले क्या-क्या हुआ?
MP Election 2023: पीएम मोदी ने एमपी को दी 12 हजार करोड़ की सौगात, कहा-“इससे किसानों, युवाओं को होगा फायदा”
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।