World Cup 2023: क्रिकेट के महाकुंभ से भारतीय अर्थव्यवस्था में आएगा उफान, 22,000 करोड़ का मिलेगा बूस्टर डोज

World Cup 2023: भारत की मेजबानी में आज गुरुवार, (5 अक्टूबर) से आईसीसी विश्व कप 2023 का शानदार आगाज हो चुका है। इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच खेला जा रहा है। इस बार आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप भारत में होने जा रहा है। ऐसे में भारत में विश्व कप के आयोजन का बड़ा फायदा देश की अर्थव्यवस्था को होगा।

भारतीय जीडीपी को मिलेगा 22,000 करोड़ का बूस्टर डोज

World Cup 2023: सार्वजनिक क्षेत्र की दिग्गज बैंक ऑफ बड़ौदा ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप पर एक रिपोर्ट तैयार किया है। इसमें बताया गया है कि कैसे वर्ल्ड कप के चलते भारत के जीडीपी को 22,000 करोड़ रुपये या 2.65 बिलियन डॉलर का बूस्टर डोज मिल सकता है।

रिपोर्ट तैयार करने वाले अर्थशास्त्री ने क्या कहा?

World Cup 2023: बैंक ऑफ बड़ौदा की अर्थशास्त्री जाह्न्वी प्रभाकर और अदिति गुप्ता द्वारा तैयार किए गए रिपोर्ट में कहा गया है कि कम से कम 25 लाख लोग देश के 10 स्थानों पर 48 मैचों को स्टेडियम में लाइव देखेंगे। जबकि विश्वभर में अपने घरों पर बैठकर करोड़ों लोग मैच का लुत्फ उठायेंगे। इस लेवल के टूर्नामेंट के आयोजन से सीधा लाभ अर्थव्यवस्था को पहुंचता है।

पूरी दुनिया से विश्व कप के मैच देखने के लिए लोग भारत पहुंचेंगे ऐसे में टिकट सेल्स पर जबरदस्त खर्च लोग करेंगे। इसके अलावा एविएशन ट्रांसपोर्ट इंडस्ट्री को इसका फायदा मिलेगा। हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में होटल्स, फूड इंडस्ट्री के साथ डिलिवरी सर्विसेज के बिजनेस में जोरदार उछाल आने की संभावना है। इसके अलावा मर्केंडाइज की खरीदारी में बड़ा इजाफा देखने को मिल सकता है। क्रिकेट के विश्व कप के साथ त्योहारों का सीजन भी है ऐसे में रिटेल डिमांड में जोरदार बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।

वर्ल्ड कप के दौरान टीमें देश के एक से दूसरे कोने तक ट्रैवल करेंगी जिसपर 150 से 250 करोड़ रुपये खर्च आने की उम्मीद है जिसमें होटल में ठहरने पर आने वाला खर्च भी शामिल है। टीमों के अलावा अम्पायर और कमेंटेटर भी शामिल होंगे। वर्ल्ड कप विदेशी पर्यटकों को भी आकर्षित करेगा। हर मैच के लिए 1000 टूरिस्ट संख्या को जोड़ा जाए तो ये टूरिस्ट होटल फूड, ट्रैवल, शॉपिंग पर 450 से 600 करोड़ रुपये खर्च करेंगे।

घरेलू पर्यटक भी वर्ल्ड कैप का मैच देखने के लिए एक राज्य से दूसरे राज्य में ट्रैवल करने, फूड होटल्स पर खर्च करेंगे। जिसपर 150 से 250 करोड़ रुपये खर्च आने की उम्मीद है। मैच देखने के लिए लोग अपने शहरों में ट्रैवल करेंगे जिसपर फूड और फ्यूल पर 300 से 500 करोड़ रुपये लोग खर्च करेंगे।

जीडीपी को मिलेगा बूस्टर डोज

World Cup 2023: विश्व कप के दौरान इंवेंट मैनेजमेंट, गिग वर्कर और सिक्योरिटी पर 750 से 1000 करोड़ रुपये खर्च का अनुमान है। इस दौरान स्पोर्ट्स से जुड़े आईटम्स और दूसरे मर्केंडाइज आईटम्स की खरीदारी पर भी लोग 100 से 200 करोड़ रुपये खर्च करेंगे। रेस्टोरेंट, कैफे में मैच की स्क्रिनिंग और घर बैठकर एप के जरिए फूड आर्डर करने पर पूरे टूर्नामेंट के दौरान 4000 से 5000 करोड़ रुपये का कारोबार देखने को मिल सकता है। इन सभी खर्चों को जोड़ दें तो क्रिकेट विश्व कप के दौरान कुल खर्च 18 हजार से 22 हजार करोड़ रुपये रहने का अनुमान है।

Written By: Vineet Attri

ये भी पढ़ें..

PM Modi With The Vaccine War: जोधपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने ‘द वैक्सीन वॉर’ की तारीफ, फिल्म निर्माता अग्निहोत्री ने पीएम को कहा धन्यवाद
Sanjay Singh: पत्नी के मोबाइल से मिला किसका नंबर, संजय सिंह के गिरफ्तारी से पहले क्या-क्या हुआ?

By Susheel Chaudhary

मेरे शब्द ही मेरा हथियार है, मुझे मेरे वतन से बेहद प्यार है, अपनी ज़िद पर आ जाऊं तो, देश की तरफ बढ़ते नापाक कदम तो क्या, आंधियों का रुख भी मोड़ सकता हूं ।