Prakash Raj: अभिनेता प्रकाश राज को ED समन,प्रणव ज्वैलर्स मनी लॉन्ड्रिंग केस में किया तलब

Praksah Raj

Prakash Raj: बॉलीवुड एक्टर प्रकाश राज की मुश्किलें बढ़ सकती है। प्रणव ज्वैलर्स मनी लॉन्ड्रिंग केस में ई़डी ने उन्हें तलब किया है। बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने त्रिची स्थित पार्टनरशिप फर्म, प्रणव ज्वैलर्स के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में अभिनेता प्रकाश राज को समन जारी किया है।

Prakash Raj: त्रिची स्थित प्रणव ज्वैलर्स ने कथित तौर पर उच्च रिटर्न के वादे के साथ सोने की निवेश योजना की आड़ में जनता से 100 करोड़ एकत्र किए थे। अधिकारियों ने कहा कि राज, प्रणव ज्वैलर्स के ब्रांड एंबेसडर थे और इस मामले में वह “जांच के दायरे में” हैं। कथित पोंजी स्कीम चलाने के आरोप में ईडी ने सोमवार को कंपनी पर छापा मारा था।

जानिए क्यों आया प्रकाश राज का नाम

 

Prakash Raj: राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त विजेता अभिनेता राज (58) इस कंपनी के ब्रांड एंबेसडर रह चुके हैं। उन्हें दिसंबर के पहले हफ्ते में चेन्नई में संघीय एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कहा गया है। सूत्रों के मुताबिक, ईडी उनका बयान दर्ज करना चाहती है और कंपनी द्वारा बेंगलुरु स्थित अभिनेता-राजनेता को किए गए कुछ कथित भुगतान और कुछ अन्य वित्तीय लेनदेन को समझना चाहता है।

 

11 किलो 60 ग्राम सोने के गहने हुए जब्त

 

Prakash Raj: जनता से गोल्ड स्कीम के जरिये इक्कठा किए गए 100 करोड़ रुपये प्रणव ज्वेलर्स के लोगों ने कई शेल कंपनियों के जरिये ठिकाने लगाया, जिसकी जानकारी ईडी के हाथ लगी है। ईडी के मुताबिक जांच के दौरान पता चला है कि प्रणव ज्वेलर्स और उससे जुड़े लोगों ने धोखाधड़ी से हासिल किए इन पैसों को दूसरी शेल कंपनी में डायवर्ट कर दिया।

Prakash Raj: जिसके बाद बुधवार को प्रणव ज्वेलर्स के ठिकानों पर रेड की गई। ED सूत्रों के मुताबिक, तमिलनाडु के त्रिची के मशहूर प्रणव ज्वेलर्स के यहां PMLA के तहत सर्च ऑपरेशन के दौरान कई ऐसे कागजात मिले हैं जिससे करीब 23 लाख 70 हजार रुपए के संदिग्ध लेन-देन की जानकारी मिली है। इतना ही नहीं, ईडी ने सर्च के दौरान 11 किलो 60 ग्राम सोने के गहनों को भी जब्त किया है।

 

प्रकाश राज अपने बयानों को लेकर अक्सर रहते हैं विवादित

 

Prakash Raj: आपको बता दें कि हिंदू संगठनों के नेताओं ने अभिनेता के खिलाफ कर्नाटक के बागलकोट जिले में शिकायत दर्ज कि थी,और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। दरअसल, यह शिकायत प्रकाश राज के उस ट्वीट को लेकर है जिसमें उन्होंने 20 अगस्त को बनियान और लुंगी पहने और चाय परोसने की तैयारी करते हुए एक आदमी का कार्टून साझा किया था और इसका कैप्शन दिया था, ‘विक्रमलैंडर द्वारा चंद्रमा से आने वाली पहली तस्वीर’।

 चंद्रमा मिशन का ‘मजाक’ उड़ाने का लग चुका है आरोप

Prakash Raj:  तब कई यूजरों ने उन पर भारत के महत्वाकांक्षी चंद्रमा मिशन का ‘मजाक’ उड़ाने का आरोप लगाया था। सोशल मीडिया यूज़रों ने कहा था कि चंद्रयान -3 मिशन देश के लिए गौरव है और इसका ‘मजाक उड़ाने’ के लिए उनकी निंदा की। कुछ लोगों ने यह भी कहा था कि यह पोस्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के प्रति उनकी ‘अंध नफरत’ से प्रेरित थी।

Prakash Raj: ऐसी कड़ी प्रतिक्रियाएँ आने के बाद भी प्रकाश राज इससे प्रभावित नहीं हुए। एक पोस्ट में उन्होंने लिखा था, ‘नफरत सिर्फ नफरत देखती है।मैं आर्मस्ट्रांग के समय के एक चुटकुले का जिक्र कर रहा था। हमारे केरल चायवाला का जश्न मना रहा हूं। ट्रोल्स ने किस चायवाले को समझा,अगर आपको चुटकुला नहीं समझ आया तो चुटकुला आप पर है बड़े हो जाओ।’

Prakash Raj: वही इस ज्वैलर कंपनी के विज्ञापन का चेहरा रहे हैं। लेकिन जैसे ही प्रणव ज्वेलर्स की कारगुजारियों का खुलासा हुआ उन्होंने चुप्पी साध ली। सूत्रों के मुताबिक, ऐसे में वे भी अब जांच एजेंसी के रडार पर हैं। उन्हें भी जल्द ईडी इस मामले में समन कर पूछताछ के लिए बुला सकती है।

Written By- Polline Barnard.

ये भी पढ़ें…

Ind Vs Aus: भारत ने अपने पहले T-20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 2 विकेट से रौंदा पढ़िए पूरी रिपोर्ट
Jammu-Kashmir: राजौरी में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, दो कैप्टन सहित चार जवान शहीद
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।