Presidential elections in Taiwan: चीन के कट्टर विरोधी लाई चिंग-ते ने जीता ताइवान में राष्ट्रपति चुनाव पढ़िए पूरी रिपोर्ट

Published By-Poline Barnard

Presidential elections in Taiwan: ताइवान के राष्ट्रपति चुनावों में सत्तारूढ़ डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (DPP) के उम्मीदवार लाई चिंग-ते को जीत मिली है और वे देश के अगले राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं। लाई चिंग और उनकी पार्टी डीपीटी को चीन का कट्टर विरोधी माना जाता है।

Presidential elections in Taiwan: लाई की डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी ताइवान की अलग पहचान का समर्थन करती है और चीन के क्षेत्रीय दावों को खारिज करती है। पार्टी ने तीसरा कार्यकाल जीता है जो ताइवान की वर्तमान चुनावी प्रणाली के तहत अभूतपूर्व है।चीन ने ताइवान की जनता से दो टूक कहा था कि अगर वे सैन्य संघर्ष की स्थिति से बचना चाहते हैं तो उन्हें सही विकल्प चुनना होगा। मुख्य विपक्षी पार्टी कुओमितांग के राष्ट्रपति पद केउम्मीदवार होउ यू-इह ने चुनाव में हार मान ली है।

कौन-कौन था चुनावी मैदान में?

Presidential elections in Taiwan: राष्ट्रपति चुनाव में लाई चिंग ते के अलावा केएमटी के होउ और ताइवान पीपुल्स पार्टी मैदान में थी। केएमटी को चीन समर्थक माना जाता है।

केएमटी होउ ने क्या किया था वादा?

Presidential elections in Taiwan: KMT के होउ ने वादा किया था कि अगर वे चुनाव जीतते हैं तो वो देश की सुरक्षा को और मजबूत करेंगे और चीन से संबंध सुधारने पर जोर देंगे। वहीं, ताइवान पीपुल्स पार्टी के वेन जे भी चुनावी मैदान में थी।

2019 में बनी थी ताइवान पीपल्स पार्टी

Presidential elections in Taiwan: 2019 में ताइवान पीपल्स पार्टी बनाई थी। उन्होंने चुनाव के दौरान खुद को ऐसे उम्मीदवार के तौर पर पेश किया था। जो चीन और अमेरिका दोनों के साथ संबंध बनाने का हिमायती है।

इस चुनाव में, लाई को राष्ट्रपति पद के लिए दो विरोधियों का सामना करना पड़ा

Presidential elections in Taiwan: केएमटी के होउ और ताइवान पीपुल्स पार्टी के पूर्व ताइपे मेयर को वेन-जे नतीजों से पहले, विलियम लाई ने लोगों को वोट डालने के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा, “हर वोट मूल्यवान है, क्योंकि यह ताइवान का कड़ी मेहनत से अर्जित लोकतंत्र है।” ताइवान के विपक्षी उम्मीदवार होउ यू-इह ने सत्तारूढ़ डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी को बाहर करने में सक्षम नहीं होने के लिए समर्थकों से माफी मांगते हुए स्वीकार कर लिया। उन्होंने कहा, “यहां मैं लाई चिंग-ते और ह्सियाओ बी-खिम को निर्वाचित होने पर बधाई देता हूं।

Written By- Vineet Attri

ये भी पढ़ें….

Ram Mandir Consecration Ceremony: राम मंदिर का निमंत्रण अस्वीकार करने पर हिमंत बिस्वा सरमा का कांग्रेस पर हामला, कहा वे पापी थे पापी ही रहेंगे
Ayodhya Ram Mandir Invitation: क्रिकेट भगवान सचिन तेंदुलकर को मिला राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण पढ़िए पूरी रिपोर्ट

By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।