Rahul Gandhi Disqualification: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राहुल गांधी पर साधा निशाना,कहा-“राहुल रद्द सांसदी मामले में कोर्ट पर बना रहे है दबाव”

Rahul Gandhi Disqualification

Rahul Gandhi Disqualification: एक वक्त वो राहुल गांधी के राइट हैंड माने जाते थे और राहुल गांधी कोई भी काम उनकी सलाह के बिना नहीं करते थे। आज राजनीति ने ऐसी करवट ली कि सबसे राहुल गांधी के सबसे खासमखास नेताओं में रहे सिंधिया।  भाजपा नेता एवं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस के वायनाड से रहे पूर्व सांसद राहुल गांधी पर सांसदी रद्द मामले को लेकर हमलावर है। उन्होंने कहा कि “राहुल गांधी रद्द सांसदी मामले में कोर्ट पर दबाव बना रहे है।” 

सिंधिया ने आगे कहा कि “राहुल गांधी की सांसदी जाने को लेकर सिंधिया ने कहा है कि ये पहली बार नहीं है कि किसी सांसद की सदस्या रद्द की गई हो, तो इस बार इतना हंगामा क्यों बरपा है।”

Rahul Gandhi Disqualification: ज्योतिरादित्य सिंधिया-इसकी जितनी भी आलोचना की जाए…

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी ने अपनी व्यक्तिगत लड़ाई को लोकतंत्र की लड़ाई बनाना शुरू कर दिया है… वे राजनीतिक रूप से प्रासंगिक बने रहने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं… इसकी जितनी भी आलोचना की जाए कम होगी।”

ज्योतिरादित्य सिंधिया- कांग्रेस लड़ रही है स्वार्थ की लड़ाई

उन्होंने आगे कहा कि “कांग्रेस पार्टी, दुर्भाग्य से, हर समय एक नए निचले स्तर पर जा रही है। यह ‘राजनीतिक रूप से प्रासंगिक’ बने रहने के लिए हर संभव कोशिश कर रहा है। उनकी एक स्वार्थी लड़ाई है, और हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं।”

सिंधिया ने कहा कि “पिछले कुछ दिनों से राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी ने न्यायापालिका पर दवाब और धमकी से कार्य किया है। व्यक्तिगत कानूनी लड़ाई को लोकतंत्र की लड़ाई के रूप में फैलाया है, वो ठीक नहीं है। यह एक स्वार्थ की लड़ाई लड़ी जा रही है। यह पहली बार नहीं है कि कोई व्यक्ति या सांसद की सदस्यता से बर्खास्त की गई है।” 

 उन्होंने आगे कहा कि “पिछले 10 सालों में इस लिस्ट में कई लोग शामिल हैं तो क्या कारण है कि इस बार इतना हंगामा किया जा रहा है, हमारे संसद या लोकतंत्र को चलने नहीं दिया जा रहा है।लोग काले कपड़े पहनकर आ रहे हैं।

राहुल गांधी ‘धमकी के लहजे में लड़ रहे लड़ाई

सिंधिया ने आगे कहा, राहुल गांधी को एक विशेष सत्कार दिया जा रहा है। जो व्यक्ति जमानत के लिए जाता है क्या वे नेताओं की पूरी फौज लेकर जाता है? देश में जो गतिविधियां राहुल गांधी की रही हैं, उस पर मैं कुछ तथ्य रखता हूं। पिछले कुछ दिनों में राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी दबाव और धमकी के लहजे में अपनी लड़ाई को लड़ रहे हैं।” 

सिंधिया- ‘लोकतंत्र से खिलवाड़ कर रही कांग्रेस

वहीं कांग्रेस पर निशाना साधते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि“देश में एक माहौल बनाया जा रहा है… शहर-शहर में ट्रेनें रोकी गईं, आमजन को परेशानी हुई… क्या ये गांधीवाद का सिद्धांत है? एक व्यक्ति विशेष के लिए ऐसा क्यों हो रहा है?”

ये भी पढ़ें…

West Bengal Hinsa: बंगाल हिंसा को लेकर केंद्र सरकार सख्त, सीएम से मांगी तीन दिन में रिपोर्ट
Rahul Gandhi:अमेरिका के बाद अब जर्मनी ने भी की राहुल गांधी विवाद पर टिप्पणी, कांग्रेस ने कहा- थैंक्स, बीजेपी हुई हमलावर
By Atul Sharma

बेबाक लिखती है मेरी कलम, देशद्रोहियों की लेती है अच्छे से खबर, मेरी कलम ही मेरी पहचान है।